डेविड हेडली से 22 से 25 मार्च तक होगी जिरह

मुंबई : मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षडयंत्रकारी अबु जंदल के वकील पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली से वर्ष 2008 के आतंकवादी हमला मामले में 22 मार्च से 25 मार्च तक चार दिन जिरह करेंगे. विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने आज कहा, ‘‘हमने (मुम्बई सत्र) अदालत को सूचित किया कि हेडली अमेरिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 6:24 PM

मुंबई : मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षडयंत्रकारी अबु जंदल के वकील पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली से वर्ष 2008 के आतंकवादी हमला मामले में 22 मार्च से 25 मार्च तक चार दिन जिरह करेंगे.

विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने आज कहा, ‘‘हमने (मुम्बई सत्र) अदालत को सूचित किया कि हेडली अमेरिका के एक अज्ञात स्थल से वीडियो संपर्क के माध्यम से 22 मार्च से 25 मार्च तक पेश होगा, और अदालत ने आदेश पारित कर दिया।” हेडली से जिरह पिछले महीने वीडियो संपर्क के माध्यम से एक सप्ताह तक पेश होने के बाद होगी जिसमें उसने भारत को निशाना बनाने में लश्करे तैयबा, आईएसआई और अलकायदा की भूमिका के बारे में गवाही दी थी. निकम ने कहा कि यदि जरुरत हुई तो अभियोजन पक्ष भी बाद में हेडली से फिर से जिरह करेगा.
वादा माफ गवाह बन चुके हेडली ने गत 13 फरवरी को वीडियो सम्पर्क के जरिये अपनी गवाही दी थी जिसमें उसने भारत को निशाना बनाने में लश्करे तैयबा, आईएसआई और अलकायदा को निशाना बनाने की भूमिका और योजनाओं के बारे में बात की थी. ज्ञातव्य है कि हेडली से जिरह इशरत जहां मामले से संबंधित हलफनामे में कथित परिवर्तन को लेकर उत्पन्न विवाद की पृष्ठभूमि में होगी क्योंकि उसने गवाही के दौरान दावा किया था कि इशरत के लश्करे तैयबा से संबंध थे
न्यायाधीश जी. ए. सनप ने 22 फरवरी को निकम को निर्देश दिया था कि वह हेडली की दूसरे दौर की पेशी के लिए अमेरिकी प्रशासन से संपर्क करें और 25 फरवरी तक अदालत को सूचित करें जिसके बाद उसके बयान के लिए तारीखें तय की जाएंगी. इसके बाद, अबु जंदल के वकील अब्दुल वहाब खान ने हेडली को आतंकवादी हमले में वादा माफ गवाह बनाने पर एतराज जताते हुए एक आवेदन दाखिल करने के साथ ही हेडली से जिरह के लिए चार दिन भी मांगे थे.

Next Article

Exit mobile version