जेएनयू कैंपस में कन्हैया पर हमले की कोशिश

नयी दिल्ली : जेएनयूएसए छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमारके साथजेएनयू कैंपसमेंमारपीट करने की कोशिश की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार नाम के शख्स ने आज अचानकशाम साढ़े छह बजेकन्हैया पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद साथियों ने कन्हैया को बचाया.विकास गाजियाबाद का रहेनवाला है. वह कन्हैया पर देशद्रोहियों से मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 7:12 PM

नयी दिल्ली : जेएनयूएसए छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमारके साथजेएनयू कैंपसमेंमारपीट करने की कोशिश की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार नाम के शख्स ने आज अचानकशाम साढ़े छह बजेकन्हैया पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद साथियों ने कन्हैया को बचाया.विकास गाजियाबाद का रहेनवाला है. वह कन्हैया पर देशद्रोहियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए उससे माफी की मांग कर रहा है.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विकास नाम का शख्स जेएनयू का विद्यार्थी नहीं है. उसने मीडिया को बताया कि कन्हैया के कथित रूप से देशद्रोही नारे से वो नाराज था. इस नाराजगी के चलते वह जेएनयू आया. इस बीच जेएनयू के सिक्युरिटी व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जेएनयू में में आमतौर पर बाहरी लोगों को प्रवेश करने के लिए इंट्री लेना पड़ता है. वहीं विकास कैसे कैंपस में प्रवेश कर गया, इस बात को लेकर छात्रों ने सवाल खड़े किये है.
आरोपी छात्र विकास ने मीडिया को बताया कि कन्हैया को देश से माफी मांगनी चाहिए. मीडिया के पूछे जाने पर उसने बताया कि मुझे इस घटना का कोई अफसोस नहीं है. मैं देश के खिलाफ जाने वाले लोगों को सबक सीखाना चाहता हूं. विकास ने कहा कि जेएनयू वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. वह जेल जाकर नेता बनना चाहता है.विकास को पकड़ लिया गया है और फिलहाल ऐडमिन ब्लॉक ले जाया गया है. मामले में पुलिस को भी सूचित किया गया है

Next Article

Exit mobile version