राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दिशासूचक उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी

श्रीहरिकोटा : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के छठे दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस…1 एफ के सफल प्रक्षेपण पर आज इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी. उपग्रह के प्रक्षेपण के शीघ्र बाद मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आईआरएनएसएस 1 एफ के कक्षा में सफल प्रक्षेपण पर इसरो टीम को बधाई: राष्ट्रपति मुखर्जी.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 10:39 PM

श्रीहरिकोटा : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के छठे दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस…1 एफ के सफल प्रक्षेपण पर आज इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी. उपग्रह के प्रक्षेपण के शीघ्र बाद मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आईआरएनएसएस 1 एफ के कक्षा में सफल प्रक्षेपण पर इसरो टीम को बधाई: राष्ट्रपति मुखर्जी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आईआरएनएसएस…1 एफ का सफल प्रक्षेपण एक ऐसी उपलब्धि है जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है. मैं अपने वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और इसरो को सलाम करता हूं.” इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी सी 32 ने आज श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सात दिशा सूचक उपग्रहों की श्रृंखला में छठे उपग्रह आईआरएनएसएस…1 एफ का सफल प्रक्षेपण किया.

Next Article

Exit mobile version