झांसी,रांची जैसे शहरों में भी बढ़ रही है ऑनलाइन शापिंग की लोकप्रियता
नयी दिल्ली : महानगरों के बाद अब सूरत, रांची, झांसी तथा कोयम्बटूर जैसे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में भी ऑनलाइन खरीदारी की लोकप्रियता बढ़ रही है. ऑनलाइन मार्केटप्लेस शॉपक्लूज के अनुसार उसके पास आने वाले आर्डरों में 42 प्रतिशत दिल्ली, मुंबई और बेंगलूर जैसे शहरों से आते हैं. वहीं उसे 58 फीसद आर्डर […]
नयी दिल्ली : महानगरों के बाद अब सूरत, रांची, झांसी तथा कोयम्बटूर जैसे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में भी ऑनलाइन खरीदारी की लोकप्रियता बढ़ रही है. ऑनलाइन मार्केटप्लेस शॉपक्लूज के अनुसार उसके पास आने वाले आर्डरों में 42 प्रतिशत दिल्ली, मुंबई और बेंगलूर जैसे शहरों से आते हैं. वहीं उसे 58 फीसद आर्डर दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से मिल रहे हैं.
शॉपक्लूज के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय सेठी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘झांसी, रांची, मुरादाबाद, गोरखपुर जैसे टियर तीन शहरों से बिक्री में साल दर साल आधार पर 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अधिक विकसित कानपुर और लखनउ जैसे शहरों से बिक्री 30 फीसद की दर से बढ़ रही है.’’ उन्होंने कहा कि इन शहरों के ग्राहकों की रचि फैशन, फुटवियर, बच्चों का सामान व खिलौने खरीदने में होती है. सेठी ने कहा कि यातायात में जाम की समस्या तथा ऑनलाइन पर बेहतर विकल्प उपलब्ध होने की वजह से अब उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
शॉपक्लूज की कारपोरेट उपाध्यक्ष (विपणन) राधिका अग्रवाल ने कहा, ‘‘इन शहरों में ऑनलाइन शापिंग के लिए आ रहे ग्राहकों में से 62 फीसद नए ग्राहक होते हैं. इसका मतलब है कि इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के साथ ऑनलाइन ग्राहकों की संख्या में माह दर माह आधार पर इजाफा हो रहा है.’’शॉपक्लूज के ग्राहकों में शीर्ष पांच शहरों में दिल्ली एनसीआर पहले स्थान पर है. उसके बाद बेंगलूर, चेन्नई, मुंबई और लखनउ का नंबर आता है.