छत्तीसगढ़ में नक्सली शिविर का भंडाफोड़, एक उग्रवादी गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.पुलिस ने बताया कि घटना में घायल एक महिला माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ओपी शर्मा ने आज पीटीआई को बताया कि कल हुयी […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.पुलिस ने बताया कि घटना में घायल एक महिला माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ओपी शर्मा ने आज पीटीआई को बताया कि कल हुयी मुठभेड़ के बाद कुतुल थाना क्षेत्र अन्तर्गत वन क्षेत्र से आठ बंदूक और 315 बोर की तीन बंदूक बरामद की गयी.
राज्य पुलिस बल के विशेष कार्य बल और जिला पुलिस के सुंयक्त दल ने पिछले दो दिन से रायपुर से 400 किलोमीटर दूर कुतुल के जंगलों में अभियान चलाया.शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी जिस पर जबावी कार्रवाई की गया और उग्रवादी घटनास्थल से फरार हो गये.उन्होंने बताया कि कई नक्सलियों को गोली लगी लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर वे भाग निकले.