फर्जी डिग्री के झांसे में सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर
नयी दिल्ली : दिल्ली के युवक नवीन ने एक विज्ञापन में देखा कि बिना 10वीं, 12वीं पास किये ही बीए की डिग्री पाएं. उसने इन्हीं में से एक संस्थान में दाखिला लिया और आज वह अपने आप का कठिन परेशानी में पा रहा है जब उसके प्रमाणपत्र को कहीं मान्यता नहीं मिल रही है और […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के युवक नवीन ने एक विज्ञापन में देखा कि बिना 10वीं, 12वीं पास किये ही बीए की डिग्री पाएं. उसने इन्हीं में से एक संस्थान में दाखिला लिया और आज वह अपने आप का कठिन परेशानी में पा रहा है जब उसके प्रमाणपत्र को कहीं मान्यता नहीं मिल रही है और उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है.
नवीन इस तरह की फर्जी डिग्री, प्रमाणपत्र के संकट में फंसने वाला अकेला छात्र नहीं है बल्कि ऐसे 50 हजार से अधिक छात्र ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी तथा देश के अनेक क्षेत्रों में काफी संख्या में छोटे छोटे संस्थान खुले हुए हैं जो इस बारे में विज्ञापन के माध्यम से ऐसी पेशकश कर रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता नगमा सिद्दिकी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली तथा कई स्थानों पर छात्रों ने इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत की है लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पुलिस के स्तर पर इस पर लगाम लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि 50 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, ऐसे में सरकार और पुलिस से आग्रह किया जाता है कि वे उचित कार्रवाई करें.