क्रैकरजैक कार्निवाल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस
नयी दिल्ली: ‘क्रैकरजैक कार्निवाल’ में यहां पर पृष्ठभूमि में बज रहे क्रिसमस गीतों के साथ बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ तस्वीरें खिंचवायी और छोटे कलाकारों ने अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर चित्रकारी की.कार्निवाल यहां के अशोक होटल में 21 दिसंबर को शुरु हुआ दो दिवसीय यह कार्निवाल का दूसरा संस्करण बच्चों को समर्पित […]
नयी दिल्ली: ‘क्रैकरजैक कार्निवाल’ में यहां पर पृष्ठभूमि में बज रहे क्रिसमस गीतों के साथ बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ तस्वीरें खिंचवायी और छोटे कलाकारों ने अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर चित्रकारी की.कार्निवाल यहां के अशोक होटल में 21 दिसंबर को शुरु हुआ दो दिवसीय यह कार्निवाल का दूसरा संस्करण बच्चों को समर्पित है.
छोटे बच्चों के लिए 100 से अधिक स्टालों पर परिधान, सामान, किताबें, कैंडी और खिलौने प्रदर्शित किये गये हैं.
लड़कियों को नाखून पर लगाने वाले कलाकृतियां और बाल बांधने वाले उपकरण पंसद आ रहे हैं वहीं लड़कों की दिलचस्पी खिलौनों में है. बच्चों के लिए रंग-बिरंगे से लेकर प्यारे कपड़ों में बनाये गये सुंदर जैकेट तक प्रदर्शित किये गये हैं.यहां आए एक महिला आगंतुक ने बताया कि उन्होंने यहां काफी खरीददारी की है, जो वास्तव में बहुत अच्छा है. मैने अपनी बेटी के लिए कपड़े खरीदे हैं.व्यापक खरीददारी के अलावा कार्निवाल में कार्ड बनाने, हाथ से पेंटिंग्स बनाने और चित्रकारी जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया.