एयर इंडिया के विमान चालक भिड़े, फ्लाइट 2 घंटा लेट, कई वीवीआइपी थे प्‍लेन में सवार

नयी दिल्ली : अक्‍सर आम आदमी को ही विमानों के तय समय से लेट उड़ान भरने का खामियाजा भरना पड़ता है लेकिन गुरुवार को कुछ वीवीआइपी को भी इस दिक्कत से दो-चार होना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर विमान के चालक दल के सदस्यों के बीच विवाद के चलते एयर इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 8:15 AM

नयी दिल्ली : अक्‍सर आम आदमी को ही विमानों के तय समय से लेट उड़ान भरने का खामियाजा भरना पड़ता है लेकिन गुरुवार को कुछ वीवीआइपी को भी इस दिक्कत से दो-चार होना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर विमान के चालक दल के सदस्यों के बीच विवाद के चलते एयर इंडिया की एक फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई.

बताया जा रहा है कि तिरुवनंतपुरम जाने वाली एयर इंडिया की उडान में चालक दल की एक महिला एवं एक पुरुष सदस्य के बीच लडाई होने के कारण दो घंटे की देरी हुई. घटना को लेकर दोनों को निलंबित कर दिया गया. उडान में कुछ सांसदों और नौकरशाहों सहित 158 यात्री सवार थे. एयरलाइन ने बीती रात कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए चालक दल के दोनों सदस्यों को जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया है.

घटना गुरुवार शाम हुई जब एयर इंडिया की उडान कोच्चि के लिए तैयार हो रही थी. विमान का अंतिम गंतव्य तिरुवनंतपुरम था. एयर इंडिया के प्रमुख और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बीती रात यहां कहा, ‘‘हमने चालक दल के दोनों सदस्यों को उडान में देरी के लिए निलंबित कर दिया है. हम एयरलाइन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे.” उन्होंने कहा कि एयरलाइन यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताती है.

सूत्रों ने बताया कि चालक दल के एक कनिष्ठ पुरुष सदस्य और एक वरिष्ठ महिला सदस्य के बीच किसी व्यक्तिगत मुद्दे पर बहस हुई जिसने बाद में बडा रुप ले लिया जिसे शांत करने के लिए कमांडर को हस्तक्षेप करना पडा. लेकिन उनके तब भी शांत न होने पर परिचालन प्रभारी ने दोनों को विमान से उतार कर चालक दल में नए सदस्य तैनात किए. हालांकि एयरलाइन का कहना है कि दोनों के बीच मामूली झडप हुई. उडान बाद में गुरुवार रात करीब आठ बजे रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version