आरपीएफ/आरपीएसएफ दे रहा मौका कांस्टेबल बनने की करें तैयारी
रेलवे दसवीं पास भारतीय नागरिकों के लिए कांस्टेबल के तौर पर नौकरी पाने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में कांस्टेबल के 246 पदों पर भरती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें लिखित परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से़ … पूर्व मध्य […]
रेलवे दसवीं पास भारतीय नागरिकों के लिए कांस्टेबल के तौर पर नौकरी पाने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में कांस्टेबल के 246 पदों पर भरती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें लिखित परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से़ …
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएफ/ आरपीएसएफ) में कांस्टेबल (बैंड) के 246 पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
यदि आप दसवीं पास कर चुके हैं, तो रेलवे में सरकारी नौकरी के इस मौके को अपने नाम कर सकते हैं. आवेदक काे भारत का नागरिक होना चाहिए. पात्र अभ्यर्थियों के पास 11 अप्रैल, 2016 तक आवेदन करने का मौका है. कांस्टेबल पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
कुल कितने हैं पद
कांस्टेबल के कुल 246 पद हैं, जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 221 और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 पद हैं. पुरुषों के कुल 221 पदों में 123 आरक्षित, 50 अन्य पिछड़ा वर्ग, 26 अनुसूचित जाति, 22 पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए हैं. महिलाओं के 25 पदों में 14 अनारक्षित, छह अन्य पिछड़ावर्ग, तीन अनुसूचित जाति, दो पद अनुसूचित जनजाति के लिए हैं. इन्स्ट्रूमेंट के आधार पर पदों का विवरण जानने के लिए मूल नोटिफिकेशन देखें.
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को पे बैंड 5200-20200 + ग्रेड पे 2,000 रुपये वेतनमान और केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को समय-समय पर दिये जानेवाले भत्ते देय होंगे.
क्या है आवश्यक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/10वीं पास या समकक्ष डिग्री होना चाहिए.आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2016 के आधार पर की जायेगी. आयु सीमा में छूट और शारीरिक मापदंड की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन, शारीरिक दक्षता टेस्ट, फिजिकल मापक टेस्ट के अाधार पर किया जायेगा. दस्तावेज सत्यापन भी चयन का हिस्सा है. एनसीसी /खेल प्रमाण पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिये जायेंगे.
कैसी होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा में 60 आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्न हाेंगे, जिनका सही जवाब एक आेएमआर बेस्ड उत्तर पुस्तिका में देना होगा. यह परीक्षा 45 मिनट की अवधि की होगी. प्रश्न-पत्र मैट्रिक स्तर की होगा, जिसमें 20 प्रश्न सामान्य जागरूकता, 20 प्रश्न अंकगणित और 20 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग पर आधारित होंगे. सभी प्रश्नों का जवाब देना आवश्यक होगा. एक सही जवाब पर एक अंक मिलेगा, एक गलत जवाब पर 1/3 अंक काट लिये जायेंगे.
परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार हिंदी, अंगरेजी एवं उर्दू सहित अन्य कई भारतीय भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में भर कर मांगे गये प्रमाण पत्रों के साथ आइजी- चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, इस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर, पिन कोड- 844101, बिहार के पते पर भेज दें अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.ecr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1456204835297-A1.pdf