15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 माह में मोदी सरकार ने देश को दो ”तोहफे” दिए पहला ललित मोदी, दूसरा विजय माल्या : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज एक बार फिर उद्योगपति विजय माल्या मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कान्फ्रेंस करके कहा कि मोदी सरकार ने विजय माल्या को देश से भागने में मदद की है. इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए. […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज एक बार फिर उद्योगपति विजय माल्या मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कान्फ्रेंस करके कहा कि मोदी सरकार ने विजय माल्या को देश से भागने में मदद की है. इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए. पीएम बतायें कि माल्या को किसने भगाया? सुरजेवाला ने कहा कि माल्या के देश छोड़कर भागने में सरकार शामिल है. सरकार बताए कि जब जानकारी थी कि माल्या देश छोड़कर भागने वाला है तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों न‍हीं की गई.

सुरजेवाला ने कहा कि जब माल्या के खिलाफ कई केस चल रहे हैं तो उन्हें देश के बाहर जाने की इजाजत कैसे मिली? लुक आउट नोटिस में क्यों बदलाव किया गया? बैंको ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया क्यों ? उन्होंने कहा कि सरकार का माल्या के साथ सीक्रेट करार है. माल्या से बैडोर बातचीत हो रही है. मोदी सरकार को फयर एंड जवली योजना छोड़कर माल्या को पकडना चाहिए.

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 20 महीने में मोदी सरकार से दो तोहफे देश को मिले हैं पहला ललित मोदी और दूसरा विजय माल्या. मोदी जी ने 100 दिनों के अन्दर काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन इसका उल्टा हुआ, ललित मोदी और विजय माल्या विदेश भाग गए.

आपको बता दें कि ईडी ने किंगफिशर ऑफिसरों को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.वहीं आज भी विजय माल्या मामले की गूंज सदन में सुनाई पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें