जाटों को आरक्षण के विरोध में फूंके सोनियां व हुड्डा के पुतले
जींद: केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को जाटों को आरक्षण देने के मामले की सिफारिश के बाद रविवार को रानी तालब पर पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के पुतले फूंक कर रोष जताया और जमकर नारेबाजी की. कमेरा वर्ग क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष जसंवत […]
जींद: केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को जाटों को आरक्षण देने के मामले की सिफारिश के बाद रविवार को रानी तालब पर पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के पुतले फूंक कर रोष जताया और जमकर नारेबाजी की.
कमेरा वर्ग क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष जसंवत पांचाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जाटों को आरक्षण की सिफारिश करके उनके हितों पर कुठाराघात किया है. यदि जाटों को आरक्षण देना है तो अलग से आरक्षण दिया जाए. पिछड़ा वर्ग में जाटों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
पांचाल ने कहा कि इसका वे डटकर विरोध करेंगे तथा दिल्ली तक जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक जाति विशेष का समर्थन कर रहे हैं.आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दलों का विरोध किया जाएगा.
पांचाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. यदि जाटों को ओबीसी में शामिल किया गया तो यह उनके हकों पर डाका है. इसके वे कतई सहन नहीं करेंगे. इसके विरोध में वे आंदोलन करेंगे.