तीसरा मोर्चा लाने का बिल्कुल सही समय : गौड़ा
तिरुवनंतपुरम: जद (एस) नेता एच डी देवेगौड़ा ने आज कहा कि कांग्रेस और भाजपा द्वारा क्रमश: राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर पेश किये जाने से उनका संसद में बहुमत सुनिश्चित नहीं होगा तथा क्षेत्रीय दलों द्वारा एक तीसरा विकल्प पेश करने का यह बिल्कुल सही समय है. […]
तिरुवनंतपुरम: जद (एस) नेता एच डी देवेगौड़ा ने आज कहा कि कांग्रेस और भाजपा द्वारा क्रमश: राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर पेश किये जाने से उनका संसद में बहुमत सुनिश्चित नहीं होगा तथा क्षेत्रीय दलों द्वारा एक तीसरा विकल्प पेश करने का यह बिल्कुल सही समय है.
गौड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ तीसरा विकल्प गठित करने यह बिल्कुल सही समय है. इसके गठन के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एक महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है क्योंकि उसका जोर नीतियों और कार्यक्रमों पर है.’’ उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे असाधारण थे. यह आम आदमी पार्टी पर है कि वह तीसरे मोर्चे का हिस्सा होगी या नहीं.
उन्होंने कहा कि गांधी और मोदी को प्रधानमंत्री पद का अपना अपना उम्मीदवार घोषित करने के बावजूद कांग्रेस और भाजपा में से कोई भी संसद में बहुमत हासिल नहीं कर पाएंगी.