एक केला को लेकर दो पुलिसवालों के बीच मारपीट, अस्‍पताल में भर्ती !

तिरुचिरापल्ली : दक्षिण भारत के तिरुचिरापल्‍ली से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. आप सोचेंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. इतनी छोटी बात को लेकर दो पुलिसवाले आपस में मारपीट कैसे कर सकते हैं. दरअसल दक्षिण भारत के श्रीरंगम और तिरुवनैकवल में बुधवार रात को गश्‍ती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 4:44 PM

तिरुचिरापल्ली : दक्षिण भारत के तिरुचिरापल्‍ली से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. आप सोचेंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. इतनी छोटी बात को लेकर दो पुलिसवाले आपस में मारपीट कैसे कर सकते हैं.

दरअसल दक्षिण भारत के श्रीरंगम और तिरुवनैकवल में बुधवार रात को गश्‍ती में निकले दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दोनों के बीच बहस मात्र एक केले को लेकर शुरू हुई. गश्‍ती में निकले विशेष निरीक्षक राधा और उनके ड्राइवर सरवनन के बीच एक केले को लेकर सड़क पर ही हाथापाई होने लगी.
दरअसल एक के द्वारा खरीदे गये केले को दूसरे ने खा लिया और इसी बात पर कहासुनी होने लगी और बात मारपीट तक पहुंच गयी.
दोनों के बीच इतनी मारपीट हुई कि दोनों को बाद में अस्‍पताल में भरती करानी पड़ी. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि गश्‍ती की शुरुआत में ही दोनों के बीच बहस होने लगी थी.
सरवनन ने एक केला अगले सुबह खाने के लिए बचा रखा था, लेकिन ढूढने पर उसे केला कहीं नजर नहीं आया. राधा से पूछने पर पता चला कि केला उन्‍होंने खा लिया. गुस्‍से में सरवनन ने राधा को गालियां देनी शुरू कर दी और बात मारपीट तक पहुंच गयी. इधर इस घटना की जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version