चीन की दबंगई, भारतीय जमीन पर गाड़े टेंट

नयी दिल्ली: चीन के करीब 20 सैनिक गत सप्ताह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय क्षेत्र में घुस आये और लद्दाख के चेपजी क्षेत्र में अपने टेंट खड़े कर लिये. सूत्रों ने आज बताया कि चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 20.22 सैनिकों ने गत सप्ताह लद्दाख क्षेत्र स्थित पश्चिमी चेपजी में करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 8:10 PM

नयी दिल्ली: चीन के करीब 20 सैनिक गत सप्ताह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय क्षेत्र में घुस आये और लद्दाख के चेपजी क्षेत्र में अपने टेंट खड़े कर लिये. सूत्रों ने आज बताया कि चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 20.22 सैनिकों ने गत सप्ताह लद्दाख क्षेत्र स्थित पश्चिमी चेपजी में करीब 8.10 टेंट खड़े कर लिये.

यद्यपि सैन्य मुख्यालय ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है.

अभी यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि चीन के सैनिक अब भी भारतीय क्षेत्र में बने हुए हैं या वहां से चले गए हैं. सेना ने कल चीनी सेना के साथ एक फ्लैग मीटिंग की थी.

चेपजी चुमार क्षेत्र के नजदीक है जहां पर गत एक वर्ष के दौरान चीन की ओर से बड़ी संख्या में घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं.

गत अप्रैल में चीनी सैनिक भारत के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में 19 किलोमीटर अंदर घुस आये थे और वे वहां से दोनों पक्षों के बीच लंबी बातचीत और एक श्रृंखलाबद्ध फ्लैग मीटिंग के बाद ही हटे थे.

क्षेत्र में चीन के शिविर की जानकारी उस घटना के कुछ ही समय बाद आयी है जिसमें पीएलए सैनिक चुमार क्षेत्र में घुस आये थे और वहां से पांच भारतीय नागरिकों को पकड़कर उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के अपनी ओर ले गए थे. चीन के सैनिकों ने ऐसा संभवत: क्षेत्र पर अपना दावा करने के लिए किया था.

बीजिंग में दोनों देशों द्वारा सीमा रक्षा सहयोग समझौते (बीडीसीए) पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों देशों ने अपने मुद्दों को इस नये समझौते के तहत सुलझाने पर सहमति जतायी थी. इसका उद्देश्य दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव रोकना था.

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने हाल में चेतावनी दी थी कि नया सीमा समझौता इस बात की गारंटी नहीं देता कि भविष्य इन क्षेत्र में कुछ नहीं होगा. चीनी सैनिकों द्वारा अतिक्रमणों के मामले में चुमार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सबसे सक्रिय क्षेत्र है. चुमार लेह से 300 किलोमीटर दूर स्थित है. चीन.भारत सीमा केवल यही एक स्थान है जहां पर चीनी सैनिकों की कोई सीधी पहुंच नहीं है.

Next Article

Exit mobile version