भाजपा ने आप पर राजनीतिक अवसरवाद का आरोप लगाया

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने के विषय पर आम आदमी पार्टी (आप) की रायशुमारी को ‘हास्यास्पद जनमत संग्रह’ करार दिया है और उस पर राजनीतिक अवसरवाद के लिए अपनी चाल ढाल बदलने का आरोप लगाया. भाजपा द्वारा जारी आलेख में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 12:52 AM

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने के विषय पर आम आदमी पार्टी (आप) की रायशुमारी को ‘हास्यास्पद जनमत संग्रह’ करार दिया है और उस पर राजनीतिक अवसरवाद के लिए अपनी चाल ढाल बदलने का आरोप लगाया.

भाजपा द्वारा जारी आलेख में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने आप की वैकल्पिक राजनीति पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, ‘‘आप अपनी सोच में परिवर्तन को कैसे सही ठहरा रही है जहां जान पड़ता है कि आप वैकल्पिक राजनीति के प्रति अपनी कटिबद्धता से समझौता कर रही है. आदर्शवाद की कसौटी पर जिस राजनीतिक विकल्प की बात की जा रही है, उसमें तो स्पष्टत: राजनीतिक अवसरवाद का स्थान होना ही नहीं चाहिए. ‘‘भाजपा ने कहा कि आप ने हास्यास्पद जनमत संग्रह किया क्योंकि शायद उसके विधायक समयपूर्व चुनाव नहीं चाहते हैं, पार्टी शायद अपनी यह रणनीति बदल रही है कि कैसे सत्ता पर कब्जा किया जाए, कुछ लोकप्रिय निर्णय किए जाएं तथा अपने लिए और स्थान तय किया जाए.

जेटली ने कहा, ‘‘अपनी इन रणनीतियों में किसी को भी लोगों के गले उतारने के लिए आप को अपनी पूर्वोक्त रणनीति में कलाबाजी करनी है. उसे कांग्रेस से समर्थन नहीं लेने की अपनी सार्वजनिक कटिबद्धता से पीछे हटाना होगा. ‘‘

Next Article

Exit mobile version