14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ : नक्सली मुठभेड में BSF के दो जवान शहीद, 4 घायल

रायपुर : छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ कल देर रात हुई मुठभेड में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये और चार अन्य लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि माओवादी हिंसा से प्रभावित जिले के छोटेबेठिया-पखांजुर वन क्षेत्र के निकट सीमा सुरक्षा बल के एक गश्ती दल और सशस्त्र नक्सलियों […]

रायपुर : छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ कल देर रात हुई मुठभेड में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये और चार अन्य लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि माओवादी हिंसा से प्रभावित जिले के छोटेबेठिया-पखांजुर वन क्षेत्र के निकट सीमा सुरक्षा बल के एक गश्ती दल और सशस्त्र नक्सलियों के बीच संघर्ष हुआ. उन्होंने कहा, ‘मुठभेड में दो जवान शहीद हो गये और चार अन्य लोग घायल हो गये.’ कांकेर पुलिस उपनिरीक्षक (डीएसपी) जयंत वैष्णव ने फोन पर बताया कि बीएसएफ और जिला बल का एक संयुक्त दस्ता जिले के बांदे पुलिस थाना क्षेत्र के आंतरिक वनक्षेत्र में एक विशेष अभियान चला रहा था.

उसी दौरान रात करीब ढाई बजे मुठभेड हुई. डीएसपी ने बताया कि बीएसएफ की 117वीं और 122वीं बटालियन के संयुक्त बल ने जिला बल के साथ मिलकर राज्य की राजधानी से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित पखांजुर क्षेत्र में बीएसएफ के छोटेबेठिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. सुरक्षा बल जब बेचा गांव के घने जंगल में एक नदी के निकट पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान छह जवान घायल हो गए.

वैष्णव ने बताया कि दो घायल जवानों ने विमान से रायपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया और चार अन्य घायलों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहीद हुए जवानों की पहचान विजय कुमार और राकेश नेहरा के रूप में और घायलों की पहचान मनोज कुमार, एस थॉमसन, जगदीश के और बप्पा डी के रूप में की गयी है. शहीद हुए दोनों जवान 2011-12 में बल में भर्ती किये थे.

पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने आज एक दिवसीय बस्तर बंद आहूत किये जाने के तहत सुरक्षा बलों पर हमला किया. विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टरों के अनुसार नक्सलियों ने कथित फर्जी मुठभेड और इलाके में जनजातीय लोगों के आत्मसमर्पण के विरोध में बंद का आह्वान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें