19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में एसएमएस व वेबसाइट के जरिए क्लीनिंग सेवा शुरू

नयी दिल्ली : रेलवे ने क्लीन माइ कोच सेवा शुरू कर दी है. अब आप सफर के दौरान ट्रेन में गंदगी रहने पर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 58888 पर एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस में आपको अंगरेजी के बड़े अक्षरों में CLEAN टाइप करना होगा, फिर स्पेस […]

नयी दिल्ली : रेलवे ने क्लीन माइ कोच सेवा शुरू कर दी है. अब आप सफर के दौरान ट्रेन में गंदगी रहने पर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 58888 पर एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस में आपको अंगरेजी के बड़े अक्षरों में CLEAN टाइप करना होगा, फिर स्पेस देकर अपना दस अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करना होगा. फिर इस एसएमएस को 58888 पर भेज देना होगा.

क्लीन माय कोच सेवा आपके आग्रह हो उस शख्स के पास भेज देगा, जो उस ट्रेन में सफाई के लिए जिम्मेवार होगा. फिर वह सफाई कर्मचारी आपकी सीट के पास आकर सफाई कर देगा. आप सफाई के लिए आग्रह वेबसाइट पर भी भेजा सकते हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा शुरू की गयी वेबसाइट cleanmycoach.com पर जा सकते हैं. वहां से दायीं ओर के बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर व पीएनआर नंबर दर्ज कर सफाई के लिए आग्रह कर सकते हैं.

अहम बात यह कि आपके तुरंत के रिक्वेस्ट को वेबसाइट पर लाइव दिखाया भी जाता है. आज शनिवार को जब यह खबर लिखी जा रही है, तब दोपहर के सवा बारह बजे तक 18848 ट्रेन यात्रियों सिर्फ आज यह आग्रह भेजा है. रेलवे के अनुसार, रात के 12 बजे से नया दिन गिना जाता है यानी ये सारे आग्रह उस समय से लेकर सवा 12 तक आये.

ध्यान रहे कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट भाषण में 25 फरवरी को इस सेवा की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें