ISIS और RSS दोनों का विरोध करें मुसलमान : गुलाम नबी आजाद

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने देश को कथित तौर पर बांटने को लेकर आईएसआईएस और आरएसएस को एक ही कतार में खडा करने का प्रयास करते हुए कहा कि मुसलमानों को इस्लामिक स्टेट और संघ परिवार दोनों का विरोध करना चाहिए. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मुस्लिम संगठन जमीयत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 7:56 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने देश को कथित तौर पर बांटने को लेकर आईएसआईएस और आरएसएस को एक ही कतार में खडा करने का प्रयास करते हुए कहा कि मुसलमानों को इस्लामिक स्टेट और संघ परिवार दोनों का विरोध करना चाहिए.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता सम्मेलन’ में कहा, ‘‘हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं कि जो मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए हैं….इनके पीछे कुछ ताकते हैं. परंतु हमें यह समझने की जरुरत है कि मुसलमान इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं, वे क्यों फंसते जा रहे हैं?’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘इसलिए, हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं.
अगर इस्लाम में ऐसे लोग हों जो गलत चीजें करते हैं, तो वे आरएसएस से कम नहीं हैं.’ आजाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग अपने इतिहास के सिवाय दूसरों का इतिहास नहीं पढते, वो ऐसे ही बोलते हैं जो आजकल दिख रहा है. देश में लडाई हिंदू और मुसलमान के बीच नहीं, बल्कि नजरिए की लडाई है. हम लोगों को सभी तरह की सांप्रदायिकता का मुकाबला मिलकर करना है.’

Next Article

Exit mobile version