प्रवर्तन निदेशक ने किंगफिशर के पूर्व अधिकारी से दूसरे दिन भी की पूछताछ

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने लंबे समय से बंद बडी वमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स को आईडीबीआई बैंक से 900 करोड रपए से जुडे कथित मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच के संबंध में इस एयरलाइन्स के, पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन ने आज दूसरे दिन भी यहां पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 8:34 PM

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने लंबे समय से बंद बडी वमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स को आईडीबीआई बैंक से 900 करोड रपए से जुडे कथित मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच के संबंध में इस एयरलाइन्स के, पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन ने आज दूसरे दिन भी यहां पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कल रघुनाथन से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी . उनसे आज दूसरे दिन भी पूछताछ की गई.’ किंगफिशर के मुख्य वित्त अधिकारी आज यहां सुबह 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे.

प्रवर्तन निदेशालय ने आईडीबीआई बैंक और विजय माल्या के स्वामित्व वाली कंपनी के आधे दर्जन से अधिक अधिकारियों को मनी लांडरिंग निवारक अधिनियम के तहत जांच के सिलसिले में तलब किया है जिसमें सभी व्यक्तियों से पिछले पांच साल का आयकर रिटर्न और व्यक्तिगत संपत्ति का ब्योरा जांचकर्ताओं को सौंपने के लिए कहा गया है. रघुनाथन के अलावा बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, योगेश अग्रवाल और दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ कार्यकारी सदस्यों और अधिकारियों को भी तलब किया गया है.

Next Article

Exit mobile version