तमिलनाडु : मछुआरों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी
नागापट्टनम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु एवं पुडुचेरी की तटीय बस्तियों में रह रहे मछुआरों ने धमकी दी है कि अगर केंद्र श्रीलंका द्वारा गिरफ्तार मछुआरों और नौकाओं की रिहाई के लिए 15 अप्रैल तक कदम नहीं उठाता तो वे 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. विभिन्न मछुआरा संघ के नेताओं की कल […]
नागापट्टनम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु एवं पुडुचेरी की तटीय बस्तियों में रह रहे मछुआरों ने धमकी दी है कि अगर केंद्र श्रीलंका द्वारा गिरफ्तार मछुआरों और नौकाओं की रिहाई के लिए 15 अप्रैल तक कदम नहीं उठाता तो वे 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. विभिन्न मछुआरा संघ के नेताओं की कल हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. मछुआरा संघ के अध्यक्ष राजेंद्रन ने संवाददाताओं को बताया कि द्वीपीय देश के जलक्षेत्र में मछली पकडने के आरोप में श्रीलंका की नौसेना ने सिर्फ 2015 में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के विभिन्न हिस्सों से तकरीबन 70 मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल श्रीलंका के अधिकारियों ने मछुआरों की मछली पकडने की 90 नौकाओं को भी जब्त किया है. विभिन्न आकार की इन नौकाओं की कीमत पांच लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच बताई जाती है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र 15 अप्रैल से पहले मछुआरों और नौकाओं की रिहाई के लिए कदम नहीं उठाता है तो तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के सभी तटीय जिलों के मछुआरे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और आंदोलन शुरू करेंगे.