16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

POK में दिखी चीनी सेना

श्रीनगर : लद्दाख क्षेत्र में लगातार घुसपैठ के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा पर देखा गया. ये चीनी सैनिक यहां स्थित अग्रिम चौकियों पर देखे गए. इस घटना के बाद भारतीय सुरक्षा बल सजग हो गए हैं. घटनाक्रमों की जानकारी रखने […]

श्रीनगर : लद्दाख क्षेत्र में लगातार घुसपैठ के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा पर देखा गया. ये चीनी सैनिक यहां स्थित अग्रिम चौकियों पर देखे गए. इस घटना के बाद भारतीय सुरक्षा बल सजग हो गए हैं. घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सेना ने उत्तर कश्मीर के नौगांव सेक्टर के सामने स्थित अग्रिम चौकियों पर पीएलए के वरिष्ठ अधिकारियों को देखा.

इसके बाद पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के कुछ संवाद पकड में आए जिनसे पता चलता है कि चीनी सैनिक नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में कुछ निर्माण कार्य करने आए हैं.सूत्रों ने कहा कि सेना ने मुद्दे पर आधिकारिक रुप से पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है लेकिन वह विभिन्न खुफिया एजेंसियों को नियंत्रण रेखा पर पीएलए सैनिकों की मौजूदगी की लगातार सूचनाएं दे रही है.

पिछले साल के आखिर में पीएलए सैनिकों को पहली बार देखा गया था और तब से तंगधार सेक्टर के सामने भी उनकी मौजूदगी देखी गयी है. इस इलाके में चीनी सरकार के स्वामित्व वाली चाइना गेझौबा गु्रप कंपनी लिमिटेड 970 मेगवाट की झेलम-नीलम पनबिजली परियोजना का निर्माण कर रही है.

यह पनबिजली परियोजना उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में भारत द्वारा बनायी जा रही किशनगंगा विद्युत परियोजना के जवाब में बनायी जा रही है. किशनगंगा परियोजना 2007 में शुरू हुई थी और इस साल इसके पूरा होने की उम्मीद है. पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की बातचीत में यह भी पता चला कि पीएलए पीओके में लीपा घाटी में कुछ सुरंगें खोदेगी। ये सुरंगें हर मौसम में चालू रहने वाली एक सडक के निर्माण के लिए खोदी जाएंगीं। यह सडक काराकोरम राजमार्ग जाने के एक वैकल्पिक रास्ते के तौर पर काम करेगी.

पीएलए अधिकारियों के दौरे को कुछ विशेषज्ञ 46 अरब डॉलर की लागत से चीन द्वारा बनाए जा रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के हिस्से के रुप में देख रहे हैं जिसके तहत कराची के ग्वादर बंदरगाह को काराकोरम राजमार्ग के रास्ते चीन के शिनजियांग प्रांत से जोडा जाएगा। कारोकोरम राजमार्ग चीन के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें