22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं दिल से भारतीय हूं, लेकिन यह देश लौटने का सही वक्त नहीं : विजय माल्या

हैदराबाद : उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया गया है. यह गैरजमानती वारंट हैदराबाद के एक न्यायालय ने चेक बाउंस और भुगतान नहीं करने के मामले में पेश नहीं होने पर जारी किया है. वहीं कोर्ट ने पुलिस को 13 अप्रैल तक माल्या की पेशी का आदेश दिया है. उधर कर्ज […]

हैदराबाद : उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया गया है. यह गैरजमानती वारंट हैदराबाद के एक न्यायालय ने चेक बाउंस और भुगतान नहीं करने के मामले में पेश नहीं होने पर जारी किया है. वहीं कोर्ट ने पुलिस को 13 अप्रैल तक माल्या की पेशी का आदेश दिया है.

उधर कर्ज लेकर जान-बुझकर नहीं चुकाने के आरोपों से घिरे विजय माल्या ने अंग्रेजी अखबार संडे गार्जियन को दिये इंटरव्यू में कहा कि यह भारत लौटने का सही वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले से ही मेरी ब्रांडिग क्रिमनल के तौर पर कर दिया गया है. ऐसे माहौल में मेरे पक्ष को सही ढंग से नहीं सुना जायेगा. माल्या ने कहा कि अगर बैंकों ने मुझे लोन दिया है तो वहीं सभी चीजों को परख लिये होंगे. उन्हें कर्ज से जुडे़ खतरे को अंदाजा भी होगी.
विजय माल्या ने अंग्रेजी अखबार संडे गार्जियन को ईमेल के जरिये दिये इंटरव्यू में कहा कि मुझे विलेन न बनाया जाये. मैं भारत लौटना चाहता हूं लेकिन मुझे डर है कि मेरी बातों को सुना नहीं जायेगा क्योंकि मीडिया मुझे क्रिमनल के रूप में ब्रांडिग कर दी है. यह पूछे जाने पर कि वह कहां है ? तो माल्या ने जवाब दिया है कि लोकेशन बताना कोई बुद्धिमता नहीं होगी क्योंकि मैं सुरक्षित महसूस करना चाहता हूं.मैं दिल से भारतीय हूं. मुझे विजय माल्या भारत ने बनाया लेकिन यह भारत लौटने का सही वक्त नहीं है. मेरे खिलाफ देश में भावनाएं है इस समय लोग को तार्किक ढंग से सोच नहीं पायेंगे.
उद्योगपति विजय माल्या ने आज सुबह ट्वीट करके एक बार फिर मीडिया पर हमला किया है. उन्होंने आज अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मीडिया मेरे शिकार में लगा है. वह यूके तक पहुंच गया है. अफसोस की बात है कि मीडिया स्पष्ट जगह तक नहीं पहुंच पायी. मैं मीडिया से बात नहीं करुंगा. कोशिश न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें