मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक अनुचित : संघ
नागौर (राजस्थान) : संघ ने आज कहा कि किसी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक अनुचित है और ऐसी रोक लगाने वाले मंदिर प्रबंधनों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. यह बयान पिछले दिनों महाराष्ट्र के दो मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के लिए चलाये गये आंदोलन की पृष्ठभूमि में आया है. संघ के सरकार्यवाह […]
नागौर (राजस्थान) : संघ ने आज कहा कि किसी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक अनुचित है और ऐसी रोक लगाने वाले मंदिर प्रबंधनों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. यह बयान पिछले दिनों महाराष्ट्र के दो मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के लिए चलाये गये आंदोलन की पृष्ठभूमि में आया है.
संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कुछ अनुचित परंपराओं की वजह से कुछ स्थानों पर मंदिर में प्रवेश के सवाल पर आम सहमति नहीं रही है. ऐसे संवेदनशील विषयों को बातचीत और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए, आंदोलनों से नहीं.”
उन्होंने कहा, ‘‘देश में हजारों मंदिरों में महिलाएं जाती हैं लेकिन जहां कुछ मदिरों में उनके प्रवेश की बात है तो सोच बदलना जरुरी है. ऐसे मंदिरों के प्रबंधनों को भी यह समझना चाहिए.” संघ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘महिलाएं वेद सीख रहीं हैं और धार्मिक कामकाज भी कर रहीं हैं.” दिल्ली में श्री श्री रविशंकर के सांस्कृतिक महोत्सव पर उठे विवाद के बीच जोशी ने कहा कि अगर पर्यावरण का कोई मुद्दा है तो सभी को नियमों का पालन करना चाहिए, चाहे कोई व्यक्ति हो या संगठन. हालांकि उसी समय उन्होंने यह भी कहा कि अगर जुर्माने ही लगाये जाते रहे तो समाज में बदलाव लाने की प्रणालियां कमजोर होंगी.