कुल्लू में लापता हुए सभी पर्वतारोही सुरक्षित, 6 सुरक्षित निकाले गये

शिमला : कुल्लू में लापता हुए सभी पर्वतारोही सुरक्षित है. स्थानीय डीसीपी हंस राज चौहान ने मीडिया को बताया कि 6 पर्वतारोही सुरक्षित निकाल लिये गये है 2 और को निकाले जाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण दो और पर्वतारोहियों को अभी उस स्थान से नहीं निकाला जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 7:33 PM

शिमला : कुल्लू में लापता हुए सभी पर्वतारोही सुरक्षित है. स्थानीय डीसीपी हंस राज चौहान ने मीडिया को बताया कि 6 पर्वतारोही सुरक्षित निकाल लिये गये है 2 और को निकाले जाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण दो और पर्वतारोहियों को अभी उस स्थान से नहीं निकाला जा सका है जहां उनका पता चला था.

गौरतलब है कि आज सुबह एक अधिकारी ने कहा था कि ‘एक बचाव दल को उनका पता लगाने के लिए भेजा गया था, लेकिन वहां बर्फबारी हो रही थी इस वजह से उनका पता नहीं चल पाया.इसके बाद एनडीआरएप की टीम लगाया गया.लापता पर्वतारोहियों में अधिकतर पंजाब के संगरूर शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं.वे कुल्लू क्षेत्र में चंदरखानी चोटी पर चढ़ रहे थे

Next Article

Exit mobile version