15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, आरएसएस के बदले हुए ड्रेस कोड पर लालू यादव की प्रतिक्रिया?

नयी दिल्ली : आरएसएस सदस्यों के यूनिफॉर्म में बदलाव की खबर के बाद लालू यादव ने कहा, ‘आरएसएस हाफ पैंट छोड़ कर फुल पैंट में गया, वो सब अप-टू-डेट हो गए हैं, सत्ता मिल गयी, फिर इनको हाफ पैंट में पहुंचाएंगे हम लोग. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज अपने ड्रेस कोड में […]

नयी दिल्ली : आरएसएस सदस्यों के यूनिफॉर्म में बदलाव की खबर के बाद लालू यादव ने कहा, ‘आरएसएस हाफ पैंट छोड़ कर फुल पैंट में गया, वो सब अप-टू-डेट हो गए हैं, सत्ता मिल गयी, फिर इनको हाफ पैंट में पहुंचाएंगे हम लोग. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज अपने ड्रेस कोड में बदलाव करने की घोषणा की है.

पिछले 91 साल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान रहे खाकी रंग के निकर अब इस संगठन के गणवेश से बाहर हो जायेंगे और समय के साथ बदलाव ला रहे संगठन की पहचान अब भूरे रंग की पतलून बनेगी. संघ की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की यहां आयोजित तीन दिवसीय सालाना बैठक में यह फैसला किया गया. संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने खाकी निकर की जगह भूरे रंग की पैंट को गणवेश में शामिल करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि हम अडियल रूख नहीं रखते और समय के अनुसार फैसले लेते हैं.’ साल 1925 में संघ की स्थापना के बाद से ढीला-ढाला खाकी निकर संगठन की पहचान रहा है. शुरू में 1940 तक संघ के गणवेश में खाकी कमीज और निकर होते थे और बाद में सफेद कमीज इसमें शामिल हो गयी.
जोशी ने इसे बडा बदलाव बताते हुए कहा, ‘‘आज के सामाजिक जीवन में पैंट नियमित रुप से शामिल है और इसी को देखते हुए हमने हमारा फैसला किया. संघ पदाधिकारी ने प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमने भूरे रंग पर फैसला किया जिसकी कोई विशेष वजह नहीं है बल्कि यह आराम से उपलब्ध है और अच्छा दिखाई देता है.’ क्या इससे संघ स्वयंसेवकों की पहचान पर कोई असर पडेगा, इस प्रश्न पर जोशी ने कहा कि इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा और अगले चार-छह महीने में इसे सहजता से स्वीकार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें