जानें, आरएसएस के बदले हुए ड्रेस कोड पर लालू यादव की प्रतिक्रिया?
नयी दिल्ली : आरएसएस सदस्यों के यूनिफॉर्म में बदलाव की खबर के बाद लालू यादव ने कहा, ‘आरएसएस हाफ पैंट छोड़ कर फुल पैंट में गया, वो सब अप-टू-डेट हो गए हैं, सत्ता मिल गयी, फिर इनको हाफ पैंट में पहुंचाएंगे हम लोग. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज अपने ड्रेस कोड में […]
नयी दिल्ली : आरएसएस सदस्यों के यूनिफॉर्म में बदलाव की खबर के बाद लालू यादव ने कहा, ‘आरएसएस हाफ पैंट छोड़ कर फुल पैंट में गया, वो सब अप-टू-डेट हो गए हैं, सत्ता मिल गयी, फिर इनको हाफ पैंट में पहुंचाएंगे हम लोग. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज अपने ड्रेस कोड में बदलाव करने की घोषणा की है.
पिछले 91 साल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान रहे खाकी रंग के निकर अब इस संगठन के गणवेश से बाहर हो जायेंगे और समय के साथ बदलाव ला रहे संगठन की पहचान अब भूरे रंग की पतलून बनेगी. संघ की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की यहां आयोजित तीन दिवसीय सालाना बैठक में यह फैसला किया गया. संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने खाकी निकर की जगह भूरे रंग की पैंट को गणवेश में शामिल करने का निर्णय लिया है.