9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या हमें भारत पर हमला करने वालों के साथ खेलना चाहिए ? : उद्धव

मुंबई : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ‘‘पूरी सुरक्षा” का भरोसा दिए जाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत में घुसपैठ को प्रायोजित करना बंद नहीं करता तब तक उसके साथ कोई […]

मुंबई : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ‘‘पूरी सुरक्षा” का भरोसा दिए जाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत में घुसपैठ को प्रायोजित करना बंद नहीं करता तब तक उसके साथ कोई मैच नहीं खेला जाना चाहिए.

उद्धव ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड टी-20 मैच पर कड़ा रुख अपनाने को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ‘‘सच्ची देशभक्ति” दिखाई है. उद्धव ने इस मैच को लेकर शिवसेना की राय दोहराते हुए कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते. शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘बड़ा सवाल यह है कि क्या हमें भारत पर हमला करने वालों के साथ खेलना चाहिए.

खेल की भावना होनी चाहिए. हम खेल के खिलाफ नहीं हैं. वे दो बार हमला करेंगे तो हम भी दो बार हमला करेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘कबड्डी मैच, क्रिकेट मैच होंगे….यह चलता रहता है. लेकिन वे (पाकिस्तान) घुसपैठ में मदद करते हैं.” यहां से करीब 800 किलोमीटर दूर चंद्रपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘जब (सीमा पर तैनात) जवान पीछे मुड़कर देखेंगे तो वह कहेंगे ‘मेरे एक हाथ में बम है, लेकिन आप (खिलाड़ी) को गेंद थमाया गया है और आप पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं.’

आप या तो गेंद फेंक दें या मैं बम फेंक दूंगा. एक ही समय में दोनों चीजें कैसे फेंकी जा सकती हैं ? आप ऐसा नहीं कर सकते.” उद्धव ने कहा, ‘‘मामला खत्म करने के लिए (पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए) बम फेंक दिया जाना चाहिए और तब (पडोसी देश के साथ) क्रिकेट मैच चल सकता है.”

उद्धव ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो भी किया, सही किया. वह कांग्रेस से हैं, लेकिन फिर भी मैं उन्हें बधाई देता हूं. उन्होंने जब कहा कि वह पाकिस्तानी खिलाडियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते, तो उस वक्त उन्होंने दिखाया कि देशभक्ति क्या होती है.” शिवसेना प्रमुख ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तानी टीम को ‘‘पूरी सुरक्षा” मुहैया कराने का आश्वासन देकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ममता ने उन्हें (मैच की मेजबानी के लिए) हां कर दिया. उन्होंने उन्हें अपने राज्य बुलाया…..पाकिस्तानी गायक गुलाम अली, पाकिस्तानी खिलाडियों का स्वागत किया. क्यों ? क्योंकि उनके राज्य में चुनाव होने वाले हैं ? जब आप वोट बैंक की राजनीति की बात करते हैं और वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण करते हैं तो इसे धर्मनिरपेक्षता कहते हैं. लेकिन यदि हम हिंदू वोट बैंक का तुष्टीकरण करते हैं तो आप इसे सांप्रदायिकता कहते हैं ?”

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी-20 ग्रुप का मैच 19 मार्च को कोलकाता में होना है. पहले यह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होना था, लेकिन आईसीसी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर स्थान में बदलाव कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें