नयी दिल्ली : उद्योगपति विजय माल्या को लेकर आज एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को ‘फेयर एंड लवली’ योजना बंद करनी चाहिए और ललित मोदी व विजय माल्या पर कार्रवाई करनी चाहिए.
Request Modi Govt to shut down fair&lovely scheme,take decisive action in Lalit Modi& #VijayMallya case,will raise issue in Parl. today-Cong
— ANI (@ANI) March 14, 2016
विजय माल्या पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि माल्या जी सभी पर हमला कर रहे हैं यहां तक की मीडिया पर भी. माल्या का एक ही फंडा है- ‘गिव मी लोन ऐंड लीव मी अलोन’. विजय माल्या के देश से बाहर जाने पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार के लिए लुकआउट नोटिस का मतलब है- ‘यू लुक, आई गो आउट’.
Ppl now understand reason for converting CBI look out notice for detention becoz fr Modi Govt look out notice means "you look,I go out"-Cong
— ANI (@ANI) March 14, 2016
वहीं ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे पर लोकसभा की एथिक्स कमिटी के नोटिस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने तरीके से निपट लेंगे.राहुल गांधी ने कहा देश के उत्तरी राज्यों में हुई बारिश के कारण फसल की बर्बादी का मुद्दा मैंने लोकसभा में उठाया है और हर क्षेत्र में केंद्रीय टीम को भेजकर मुआयना करने का सरकार से अनुरोध किया है.
Have today asked the Govt to assess damage of farmers affected by hailstorm and provide them compensation immediately: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) March 14, 2016
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया और फसल बर्बादी पर चर्चा की मांग की. राहुल गांधी ने सदन में कहा कि यह एक गंभीर मामला है. जिन राज्यों में ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है वहां केंद्रीय टीम भेजी जाए. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पिछली बार किसानों के साथ जो हुआ, उसे दोहराने नहीं देना चाहते हैं, फसल बर्बादी के मुद्दे पर सरकार तुरंत कदम उठाए.