24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को गिरफ्तार किया

मुंबई :ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को सदन घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि आज सुबह एनसीपी नेता छगन भुजबल पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे, जहां उनसे लम्बी पूछताछ की गयी थी. छगन भुजबल की गिनती एनसीपी के प्रमुख नेताओं में होती है. छगन […]

मुंबई :ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को सदन घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि आज सुबह एनसीपी नेता छगन भुजबल पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे, जहां उनसे लम्बी पूछताछ की गयी थी. छगन भुजबल की गिनती एनसीपी के प्रमुख नेताओं में होती है.

छगन भुजबल पर भ्रष्टाचार के कई केस दर्ज है. ईडी ने भ्रष्टाचार के इस केस में छगन भुजबल के कई ठिकानों पर छापा भी मारा था. इस कार्रवाई को राकांपा ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया था. राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छगन भुजबल, पंकज, समीर और 14 अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया गया था. नये महाराष्ट्र सदन का निर्माण 100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था और तब महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की सरकार थी.

राकांपा के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद जितेन्द्र अवहाद के साथ सुबह करीब साढे ग्यारह बजे कडी सुरक्षा के बीच दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड पीयर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. भुजबल ने वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया गया है.प्रवर्तन निदेशालय के बाहर बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे और नारे लगा रहे थे. किसी अवांछित घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लगायी गयी थी.
* बदले की कार्रवाई कर रही है महाराष्‍ट्र सरकार
छगन भुजबल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, महाराष्‍ट्र की भाजपा नेतृत्‍व वाली सरकार बदने की कार्रवाई कर रही है. उन्‍होंने कहा, देश में कई लोग भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है. छगन भुजबल की गिरफ्तारी सरकार की बदले की कार्रवाई का नतिजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें