मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को गिरफ्तार किया
मुंबई :ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को सदन घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि आज सुबह एनसीपी नेता छगन भुजबल पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे, जहां उनसे लम्बी पूछताछ की गयी थी. छगन भुजबल की गिनती एनसीपी के प्रमुख नेताओं में होती है. छगन […]
मुंबई :ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को सदन घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि आज सुबह एनसीपी नेता छगन भुजबल पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे, जहां उनसे लम्बी पूछताछ की गयी थी. छगन भुजबल की गिनती एनसीपी के प्रमुख नेताओं में होती है.
छगन भुजबल पर भ्रष्टाचार के कई केस दर्ज है. ईडी ने भ्रष्टाचार के इस केस में छगन भुजबल के कई ठिकानों पर छापा भी मारा था. इस कार्रवाई को राकांपा ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया था. राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छगन भुजबल, पंकज, समीर और 14 अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया गया था. नये महाराष्ट्र सदन का निर्माण 100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था और तब महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की सरकार थी.