10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड जेल में हैं छगन भुजबल, इडी आज कोर्ट में करेगा पेश

मुंबई : महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनीति गरमागयी है. उनकी गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 11 घंटे की पूछताछ के बाद की गयी है. उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है. आज उन्हें मुंबई के सत्र न्यायालय में […]

मुंबई : महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनीति गरमागयी है. उनकी गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 11 घंटे की पूछताछ के बाद की गयी है. उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है. आज उन्हें मुंबई के सत्र न्यायालय में पेश किया जायेगा.एनसीपी के नेताओं ने भुजबल की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति षड्यंत्र करार दिया है. सोमवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के निवास स्थान पर समता परिषद और एनसीपी के नेता एकत्रित हुए और आगे की रणनीतिबनायी. फिलहाल मुंडे ने कार्यकताओं से शांत रहने और कानून को हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया है. भुजबल महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम हैं और इससे पूर्व शिवसेना में रहते हुए उन्होंने उसके सांगठनिक विस्तार में बड़ी भूमिका अदा की थी.


भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति : एनसीपी

एनसीपी ने वरिष्ठ पार्टी नेता छगन भुजबल की गिरफ्तारी को भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति करार दिया और कहा कि उनकी गिरफ्तारी की जरुरत नहीं थी क्योंकि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सहयोग कर रहे थे. राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘यह भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है. उनको गिरफ्तार करने की जरुरत नहीं थी क्योंकि वह ईडी के साथ सहयोग कर रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय बिना उनको गिरफ्तार किये आरोपपत्र दाखिल कर सकता था. यह भाजपा शासन की सोच को दिखाती है. एनसीपी भुजबल के समर्थन में है.’

छगन भुजबल गिरफ्तार

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को उनके खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में जांच तथा अन्य मामले में 10 घंटे तक पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीती रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री की गिरफ्तारी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हुयी है. उन्होंने पूछताछ में कथित तौर पर सहयोग करने से मना कर दिया. एजेंसी ने मामले में उनका बयान भी दर्ज किया. अधिकारी ने कहा कि भुजबल को गिरफ्तार किये जाने से पहले उनसे 10 घंटे पूछताछ हुई और मंगलवार को उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

सत्य सामने आएगा : भुजबल

एजेंसी ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाला और कालिना भूमि कब्जा मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत भुजबल, उनके बेटे और भतीजे तथा अन्य के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है. इससे पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता, विधानपार्षद जितेंद्र अव्हाद के साथ कडी सुरक्षा के बीच दिन वे सोमवार को साढे ग्यारह बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड पीर में ईडी के कार्यालय पहुंचे. ईडी के कार्यालय में घुसने के पहले भुजबल ने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है. सत्य सामने आएगा. मैं ईडी के साथ सहयोग करुंगा. ईडी कार्यालय के बाहर जमा बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें