19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल्या के खिलाफ जारी हुए 5 और गैरजमानती वारंट, 29 मार्च को पेश होने का आदेश

हैदराबाद : शराब व्यवसायी विजय माल्या के खिलाफ बैंकों के कर्ज को लेकर सोमवार को पांच और गैरजमानती वारंट जारी किये गये हैं. हैदराबाद कोर्ट से सोमवार को पांच और गैरजमानती वारंट जारी किये हैं. कोर्ट ने माल्या को 29 मार्च को पेश होने का आदेश भी दिया है. देश छोड़ चुके माल्या के खिलाफ […]

हैदराबाद : शराब व्यवसायी विजय माल्या के खिलाफ बैंकों के कर्ज को लेकर सोमवार को पांच और गैरजमानती वारंट जारी किये गये हैं. हैदराबाद कोर्ट से सोमवार को पांच और गैरजमानती वारंट जारी किये हैं. कोर्ट ने माल्या को 29 मार्च को पेश होने का आदेश भी दिया है. देश छोड़ चुके माल्या के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट में चेक बाउंस होने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पांच गैर जमानती वारंट जारी किए. इसके पहले भी बीते शनिवार कोर्ट ने माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था और 13 मार्च तक कोर्ट में पेश होने को कहा था. लेकिन माल्या पेश नहीं हुए थे.

इन सब के बीच माल्या ने कहा कि अभी देश लौटने का सही समय नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अप्रमाणिक बयान देखकर मैं स्तब्ध हूं. माल्या ने सोमवार रात अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर ट्वीट किया, ‘मीडिया में बिना पुष्टि के यह बयान देखकर स्तब्ध हूं कि मैंने संडे गार्जियन को साक्षात्कार दिया. मैंने किसी को कोई बयान नहीं दिया.’ उन्होंने उस साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जिक्र नहीं किया है. किंगफिशर एयरलाइन के नाम पर लिये गये ऋण के कुल बकाया राशि नौ हजार करोड रुपये नहीं चुकाने के लिए विवादों में आए माल्या ने दो मार्च को देश छोड दिया था जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया और आरोप-प्रत्यारोप छिड गया.

अभी देश लौटने का सही समय नहीं : माल्या

किंगफिशर एयरलाइन द्वारा आईडीबीआई के बकाया नौ सौ करोड रुपये कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले में धनशोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने 18 मार्च को उन्हें मुंबई कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया है. इस बात को लेकर खबर चली कि माल्या लंदन में हैं लेकिन अपने ठिकाने के बारे में माल्या ने चुप्पी साध रखी है लेकिन कभी कभार ट्वीट करते हैं कि वह ‘भगोडा’ नहीं हैं और वह ‘देश के कानून का पालन’ करेंगे. वे देश लौटना चाहते हैं लेकिन अभी वापस आने का सही समय नहीं है.

संडे गार्जियन ने रविवार को उनके हवाले से ईमेल साक्षात्कार का जिक्र करते हुए लिखा, ‘मैं दिल से भारतीय हूं. निश्चित तौर पर मैं लौटना चाहता हूं. लेकिन वहां मुझे अपना पक्ष रखने का उचित अवसर नहीं मिलेगा. मुझे अपराधी घोषित किया जा चुका है. मेरा मानना है कि यह सही समय नहीं है.’ माल्या ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘ब्रिटेन में मीडिया मुझे ढूंढ रहा है. लेकिन वे मेरे नैसर्गिक स्थान पर नहीं ढूंढ रहे हैं. मैं मीडिया से बात नहीं करुंगा इसलिए प्रयास को बर्बाद मत कीजिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें