हैदराबाद में 4 मेडिकल छात्रों की मौत 31 घायल, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

विजयवाडा : आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार मेडिकल छात्रों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 40 लोग घायल हो गये. विजयवाडा के बाहरी इलाके में सूर्यापालम में एनएच 65 पर एक दुर्घटना में हैदराबाद में उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के चार एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 1:39 PM

विजयवाडा : आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार मेडिकल छात्रों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 40 लोग घायल हो गये. विजयवाडा के बाहरी इलाके में सूर्यापालम में एनएच 65 पर एक दुर्घटना में हैदराबाद में उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के चार एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गयी. वे एक निजी वोल्वो बस में जा रहे थे जो एक पेड से जा टकरायी.

कल रात हुये हादसे में 31 अन्य छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों ने आरोप लगाया है कि बस चालक नशे की हालत में था. हादसे में चालक की भी मौत हो गयी है. मध्य रात्रि में जिस समय यह हादसा हुआ उस समय छात्र पूर्वी गोदावरी जिले में अमलापुरम से एक विशेष बस से हैदराबाद लौट रहे थे. अमलापुरम में एक खेल आयोजन में शामिल होने के बाद बस में सवार सभी 48 मेडिकल छात्र लौट रहे थे.

मृतक छात्रों की पहचान एम प्रणय और राजाराम (चौथे वर्ष) और गिरी लक्ष्मण एवं एम विनय तेजा (हाउस सर्जन) के रुप में की गयी है. तेलंगाना के राज्य स्वास्थ्य मंत्री पी लक्ष्मण रेड्डी घायल छात्रों को देखने के लिए विजयवाडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार घायल छात्रों के चिकित्सा खर्च का भार वहन करेगी.

मंत्री ने अस्पताल में कहा, ‘जांच के बाद दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों एन चंद्रबाबू नायडू और के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. नायडू ने अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों को लेकर तुरंत एक रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री सिद्दा राघव राव को श्रृंखलाबद्ध सड़क हादसों के कारणों का अध्ययन कराने और उनकी रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. एक अन्य हादसे में तिरुपति के निकट चंदरगिरी किले में एक सडक हादसे में बेंगलूरु के छह लोगों की मौत हो गयी. उस हादसा उस समय हुआ जब एक टेंपो एक लॉरी से टकरा गयी. पीडित टेंपो में सवार थे. हादसे में दस अन्य लोग घायल हो गये हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा आज तडके उस समय हुआ जब पीडित बेंगलूरु से भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे. हादसे में टेंपो चालक की भी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पीडित बेंगलूरु में येलहंका और दिनाहराहल्ली इलाकों के रहने वाले थे.

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के श्रीनिवास राव और परिवहन मंत्री एस राघव राव ने दोनों दुर्घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version