हर-हर मोदी पर कांग्रेस को आपत्ति कहा, भगवान नहीं हैं मोदी

नयी दिल्‍ली : वाराणसी में नरेंद्र मोदी की रैली में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे पर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी भाजपा के लिए ऑक्‍सीजन हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि मोदी के लिए इस तरह के नारों का प्रयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 8:58 AM

नयी दिल्‍ली : वाराणसी में नरेंद्र मोदी की रैली में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे पर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी भाजपा के लिए ऑक्‍सीजन हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि मोदी के लिए इस तरह के नारों का प्रयोग भगवान शंकर का अपमान है.

उन्‍होंने कहा कि मोदी एक बड़े नेता हो सकते हैं लेकिन हिन्‍दुओं के भगवान शिव नहीं हो सकते हैं, भाजपा ने भगवान का अपमान किया है और इसके लिए मोदी को सम्‍पूर्ण देश से मांफी मांगनी चाहिए. तिवारी ने मोदी पर निशाने साधते हुए कहा कि भाजपा पीएम उम्‍मीदवार की विचारधारा गोडसे से मिलती है. उन्‍होंने कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में गोडसे विचारधार वाली भाजपा की जीत होती है तो देश गर्त में चली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version