मैंने किसी अखबार को इंटरव्यू नहीं दिया है: विजय माल्या

लंदन : बैंकों से कर्ज लेकर जानबूझकर नहीं चुकाने के आरोप झेल रहे उद्योगपति विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैंने "संडे गार्जियन"को इंटरव्यू नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने संडे गार्डियन को न ईमेल किया है और न ही इंटरव्यू दिया है, जो ईमेल मेरा बताया जा रहा है, वह मेरा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 10:30 PM

लंदन : बैंकों से कर्ज लेकर जानबूझकर नहीं चुकाने के आरोप झेल रहे उद्योगपति विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैंने "संडे गार्जियन"को इंटरव्यू नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने संडे गार्डियन को न ईमेल किया है और न ही इंटरव्यू दिया है, जो ईमेल मेरा बताया जा रहा है, वह मेरा नहीं है.

विजय माल्या ने कहा कि मैंने मुंबई साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक अखबार में दिये गये इंटरव्यू में माल्या ने कहा था कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है लेकिन यह भारत लौटने का सही वक्त नहीं है. मुझे जान-बूझकर भारत में क्रिमनल के तौर पर ब्रांड किया जा रहा है.
उधर मुंबई पुलिस के साइबर सेल के डीसीपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि विजय माल्या की ओर से इस बात की शिकायत हमें प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा किविजय माल्या के प्रतिनिधि ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की है

Next Article

Exit mobile version