हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया और कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दबाव की भाषा समझते हैं, हमें आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पीएम पर दबाव डालना होगा. राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि आप लोग कांग्रेस पार्टी के सच्चे सैनिकों की तरह लड़ रहे हैं, आप अपना खून-पसीना बहा रहे हैं. मैं जनता हूं कि यहां कांग्रेस के लिए काफी चुनौती है लेकिन आप उससे अच्छी तरह निपट रहे हैं जिससे पार्टी खुश है.
राहुल गांधी ने सरकार पर आंध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार दबाव की भाषा समझती है. हम लैंड बिल मामले पर दबाव बनाने में कामयाब हुए और अब आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने के मामले में भी दबाव बनाना होगा.
Congress party has been able to put pressure on the land bill-Congress VP Rahul Gandhi pic.twitter.com/71cEZ77buh
— ANI (@ANI) March 16, 2016