खड़गे ने कहा, फिलहाल रेल किराया बढाने का प्रस्ताव नहीं

बेंगलूर: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि रेल किराए बढाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.खड़गे ने कहा, ‘ट्रेन के किराए संशोधित करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल रेल मंत्रालय के समक्ष नहीं है.’ वह यहां रेल चक्का कारखाने का दौरा करने के बाद संवाददताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 6:20 PM

बेंगलूर: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि रेल किराए बढाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.खड़गे ने कहा, ‘ट्रेन के किराए संशोधित करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल रेल मंत्रालय के समक्ष नहीं है.’ वह यहां रेल चक्का कारखाने का दौरा करने के बाद संवाददताओं से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि रेल यात्री किरायों में ईंधन की लागत के हिसाब से हर छठें माह समायोजन किया जाएगा पर अभी इस संबंध में काई प्रस्ताव नहीं है.

कर्नाटक की परियोजनाओं के संबंध में रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे ने गुलबर्ग में एक प्रशासनिक कार्यालय खोलने का प्रस्ताव किया है. इसका उद्येश्य दक्षिण मध्य रेलवे के रोलापुर उपमंडल को और मजबूत करना है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में यादगीर में लिंक हाफमैन बुश (एलएलबी) कोच के कुछ कलपुर्जों के विनिर्माण के लिए एक कारखाना लगाने का भी प्रस्ताव है. इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च आएंगे. इस यूनिट में विनिर्मत सामान रायबरेली, कपूरथला और पेरंबूर कोच कारखानों में काम आयेगा. इस बार के अनुपूरक बजट में इस इकाई के लिए 75 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 150 एकड़ जमीन देने की सहमति दी है. पूरी लागत रेलवे वहन करेगी. यह इकाई फरवरी तक चालू हो जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version