नयी दिल्ली : सोनिया गांधी ने अपने एक संबोधन में यूपीए सरकार के दो साल के कार्यकाल की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि दो साल पूरे हो चुके हैं, कुछ भी नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है. दरअसल उन्होंने एनडीए की जगह यूपीए बोल दिया. इस भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. सदन में बोलते हुए राहुल गांधी की जुबान भी कई बार फिसली है, लेकिन बाद में वे अपने शब्दों को सुधार लेते हैं. सोनिया की इस गलती पर अभीतक किसी भी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
WATCH: Almost two years have passed, we have seen nothing,no effort from 'UPA Govt' says Sonia Gandhihttps://t.co/G4lyMfUuwy
— ANI (@ANI) March 16, 2016
दूसरी ओर राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं और लगातार पीएम मोदी पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां बड़ा आयोजन होता है. उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि उनके इस आयोजन से कुछ लोग आहत हो सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में लोग संघर्ष कर रहे हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जो सरकार बड़े-बड़े वादे करके केंद्र में आई थी, उन्हें क्या दे रही है.