19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 74 लोगों को कोरोना, 15 अप्रैल तक विदेशियों की इंट्री बैन, सभी वीजा रद्द

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में गुरुवार को 74 तक पहुंच गयी है. कोरोना से संक्रमित होने वालों की बढ़ती संख्या के बीच भारत ने देश में आने वाले विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है.

नयी दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में गुरुवार को 74 तक पहुंच गयी है. कोरोना से संक्रमित होने वालों की बढ़ती संख्या के बीच भारत ने देश में आने वाले विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. सभी वीजा रद्द कर दिये गये हैं. इस निर्णय पर 13 मार्च से अमल शुरू होगा. अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा कि विदेशी राजनयिकों, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय संगठन और रोजगार और अन्य परियोजनाओं से संबंधित सभी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगे.

मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश 13 मार्च, 2020 से भारत से जाने वाली फ्लाइटों के समय से लागू होगा. इस दौरान अगर कोई विदेशी भारत की यात्रा करना चाहता है, तो उसे अपने नजदीकी भारतीय मिशन से संपर्क करना होगा. सरकार ने भारतीयों से गैर जरूर यात्रा से बचने का आग्रह किया है. केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को महामारी रोग अधिनियम, 1897 के प्रावधानों को लागू करने की भी सलाह दी है.

देश में 52 टेस्टिंग फैसिलिटीज, एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग किट मौजूद : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस की जांच के लिए देश में 52 टेस्टिंग फैसिलिटीज मौजूद हैं. इसके अलावा 56 कलेक्शन सेंटर भी बनाये गये हैं. संदिग्धों की जांच के लिए एक लाख टेस्टिंग किट्स भी मौजूद हैं. मंत्रालय ने बताया कि और अधिक टेस्टिग किट्स के लिए ऑर्डर दिये गये हैं.

दिल्ली हाइकोर्ट ने ईरान में फंसे भारतीयों से संपर्क करने का केंद्र को दिया निर्देश : दिल्ली हाइकोर्ट ने केंद्र को ईरान में फंसे भारतीय छात्रों से संपर्क करने का निर्देश दिया. जस्टिस नवीन चावला ने केंद्र से कहा कि अदालत छात्रों से संपर्क करने के अपने निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी, साथ ही कहा कि इस बारे में सुनवाई की अगली तारीख 17 मार्च तक उसके सामने इससे संबंधित एक रिपोर्ट पेश की जाये.

पंद्रह देशों के यात्रियों को ‘ड्यूटी फ्री’ दुकानों के पास आने की अनुमति नहीं : भारतीय सीमाशुल्क विभाग ने 15 देशों के यात्रियों पर दिल्ली हवाईअड्डे में ड्यूटी फ्री दुकानों के आसपास के क्षेत्रों में आने पर रोक लगा दी है. जिन देशों के यात्रियों पर यह रोक लगायी गयी है उनमें चीन, अमेरिका, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, जापान, मलेशिया, हांगकांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, वियतनाम, नेपाल और थाइलैंड शािमल हैं.

केंद्र सरकार का कोई मंत्री नहीं जायेगा विदेश, आप भी यात्रा से बचें – मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लोग कोरोना से घबराहट को कहें ना, सावधानी को कहें हां. केंद्र सरकार का कोई मंत्री आने वाले दिनों में विदेश की यात्रा नहीं करेगा. मैं अपने देशवासियों से भी आग्रह करता हूं कि आप भी गैर जरूरी यात्रा न करें. हमें इसे फैलने से रोक सकते हैं और भीड़ वाली जगह जाने से बच कर सुरक्षित रह सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है. सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं.

ईरान में भयावह स्थिति, एक दिन में 1,075 नये केस, 75 लोगों की मौत

अब 125 देश कोरोना वायरस की चपेट में

24 घंटे में 18 देशों में 330 लोगों की मौत

चीन 11

इटली 189

ईरान 75

द कोरिया 06

स्पेन 31

जर्मनी 02

अमेरिका 02

स्विट्जरलैंड 02

जापान 02

ब्रिटेन 02

ऑस्ट्रिया 01

ग्रीस 01

इराक 01

लेबनान 01

पोलैंड 01

वुहान : कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी भारी कमी : चीन में अब कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नये मामलों के साथ गिर कर एकल संख्या में पहुंच गया है. वहीं, ईरान में स्थिति भयावह हो रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 1,075 नये केस सामने आये. पिछले एक दिन में विश्व में सर्वाधिक 75 की मौत ईरान में ही हुई है.

एडीबी : दवा बनाने वाली कंपनियों को 1,480 करोड़ रुपये : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना से निबटने के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्रियों का विनिर्माण करने वाली दवा कंपनियों को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,480 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराने की घोषणा की. यह राशि कुछ सप्ताह के भीतर चुनिंदा दवा कंपनियों को मुहैया करा दी जायेगी.

ऑस्ट्रेलिया : 81 हजार करोड़ का राहत पैकेज : ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की महामारी के आर्थिक असर को दूर करने तथा पिछले 29 साल में पहली बार आर्थिक मंदी के मंडरा रहे जोखिम को टालने के लिए गुरुवार को 81 हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की. यह यहां के जीडीपी के एक प्रतिशत के बराबर है. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कारण वहां की पर्यटन इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है.

भारत में केरल में कोरोना के सर्वाधिक मामले

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कार्यक्रमों का आयोजन छोटे पैमाने पर करेगी, चीन के पास मार्च के महीने में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का जिम्मा

ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका आने वालों पर रोक लगायी, लोगों से हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने का किया आग्रह

न्यूयॉर्क का सेंट पैट्रिक डे परेड 258 साल के इतिहास में पहली बार किया गया स्थगित़

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर की 15-16 मार्च को होने वाली भारत यात्रा स्थगित, 21 वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन (एएससी) भी रद्द

विशाखापत्तनम में 18-28 मार्च तक नौसेना का सबसे बड़ा बहुपक्षीय अभ्यास ‘मिलन-2020′ स्थगित भारत-मिस्र संयुक्त अभ्यास भी टला

हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी विल्सन भी संक्रमित

फिलिपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते कोरोना वायरस की करायेंगे जांच

समयपूर्व खत्म होगा महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र, केरल में विधानसभा का सेशन छोटा करने पर चर्चा आज

चीन ने माउंट एवरेस्ट के लिए परमिट रद्द किये, पर्वतारोहियों से चिकित्सकीय रिपोर्ट और पिछले 14 दिन के क्रियाकलापों की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराने को कहा

एडीबी : दवा बनाने वाली कंपनियों को 1,480 करोड़ रुपये : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना से निबटने के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्रियों का विनिर्माण करने वाली दवा कंपनियों को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,480 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराने की घोषणा की. यह राशि कुछ सप्ताह के भीतर चुनिंदा दवा कंपनियों को मुहैया करा दी जायेगी.

ऑस्ट्रेलिया : 81 हजार करोड़ का राहत पैकेज : ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की महामारी के आर्थिक असर को दूर करने तथा पिछले 29 साल में पहली बार आर्थिक मंदी के मंडरा रहे जोखिम को टालने के लिए गुरुवार को 81 हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की. यह यहां के जीडीपी के एक प्रतिशत के बराबर है. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कारण वहां की पर्यटन इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है.

ठाणे में आपदा प्रबंधन कानून लागू किया गया : ठाणे जिला प्रशासन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए किसी भी हालात से निबटने के लिए ‘आपदा प्रबंधन कानून’ लागू कर दिया है. महाराष्ट्र में अब तक इस संक्रमण के 11 मामले सामने आये हैं, इनमें से आठ पुणे से, दो मुंबई से और एक नागपुर से है. इधर, पुणे प्रशासन ने संक्रमितों की जानकारी सार्वजनिक करने पर सजा की घोषणा की है.

लोकसभा में थर्मल इमेजिंग लगाने की मांग : लोकसभा में बीजद सदस्य पिनाकी मिश्रा ने गुरुवार को मांग की कि देश-दुनिया में कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर संसद भवन परिसर में भी थर्मल इमेजिंग उपकरण स्थापित किया जाये. बीजद सदस्य ने कहा कि ईरान में कई सांसद जांच में कोरोना वायरस के सकारात्मक पाये गये हैं. ऐसे में कृपया संसद में भी थर्मल इमेजिंग स्थापित किया जाये.

भारत को कोरोना का टीका बनाने में लगेंगे डेढ़ से दो साल : स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारत को कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महामारी एवं संचारी रोग-I प्रभाग के प्रमुख रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान वायरस को पृथक करने में सफल हुआ है. हालांकि, टीका विकसित करने, उसके प्रायोगिक परीक्षण करने और मंजूरी देने में भी डेढ़ से दो साल का समय लगेगा. गंगाखेड़कर ने कहा कि टीका विकसित करने में समय लगेगा क्योंकि हमें संभावित खतरे पर भी विचार करना होगा. वास्तविकता है कि वायरस यहां पर है. पहले हमें यथासंभव इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए और फिर इसके लिए इंतजार करना चाहिए.

ईरान : 58 साल में पहली बार आइएमएफ से मांगा कर्ज : कोरोना से प्रभावित ईरान ने गुरुवार को कहा कि उसने इस महामारी से निबटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से कर्ज मांगा है. ईरान ने 1962 के बाद अब तक आइएमएफ से कर्ज नहीं लिया है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया कि हमारे केंद्रीय बैंक ने त्वरित वित्तीय प्रतिभूतियों से मदद का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें