25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस का आप से गंठबंधनः भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा नेताओं का मानना है कि कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में मुख्य विपक्षी दल की संभावनाएं कम करने के प्रयास में दिल्ली में ‘आप’ से गठबंधन किया है.भाजपा नेताओं ने स्वीकार किया कि ‘आप’ लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ शहरी चुनाव क्षेत्रों में […]

नयी दिल्ली: भाजपा नेताओं का मानना है कि कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में मुख्य विपक्षी दल की संभावनाएं कम करने के प्रयास में दिल्ली में ‘आप’ से गठबंधन किया है.भाजपा नेताओं ने स्वीकार किया कि ‘आप’ लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ शहरी चुनाव क्षेत्रों में भाजपा की संभावनाओं को कमजोर कर सकती है.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपना नाम उजागर नहीं करने के आग्रह पर कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों के चलते संप्रग सरकार की साख गिरने के चलते कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी के बल पर मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ कुछ विश्वसनीय चुनौती बनाने का प्रयास कर रही है.इस पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘आप-कांग्रेस गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद अपना समर्थन वापस ले सकती है.’’

मुख्य विपक्षी दल के नेताओं का यह आकलन भी है कि कांग्रेस के समर्थन से आप सरकार कुछ ज्यादा उपलब्धियां हासिल नहीं कर सकेगी और अरविंद केजरीवाल की अपरंपरागत नेता की छवि से आप की संभावनाएं शीघ्र ही क्षीण होने लगेंगी. उनके अनुसार केजरीवाल नेता से कहीं अधिक ‘‘कार्यकर्ता और वह भी अराजकतावादी’’ नेता नजर आते हैं. वह चुनावी वायदों को पूरा करने में कठिनाई महसूस करेंगे.उधर भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने ‘‘आप-कांग्रेस गठबंधन’’ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केजरीवाल को कांग्रेस से समर्थन लेने के लिए बहुत से सवालों के जवाब देने होंगे.चुनाव से पहले तक कांग्रेस को निशाने पर लेने और उसके समर्थन से सरकार नहीं बनाने की बात दोहराने वाली ‘आप’ अब अपने रुख को बदलते हुए कांग्रेस के बाहरी समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाने पर आज राजी हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें