23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों मचा हुआ है ”शक्तिमान” पर बवाल, पढें पूरी कहानी

नयी दिल्ली/देहरादून : भाजपा विधायक गणेश जोशी इनदिनों एक घोड़े शक्तिमान के कारण चर्चे में हैं. कथित तौर पर देहरादून में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन के दौरान शक्तिमान की टांग टूट गई थी. इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई जिसमें भाजपा विधायक गणेश जोशी लाठी लिये दिख रहे हैं. जोशी पर […]

नयी दिल्ली/देहरादून : भाजपा विधायक गणेश जोशी इनदिनों एक घोड़े शक्तिमान के कारण चर्चे में हैं. कथित तौर पर देहरादून में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन के दौरान शक्तिमान की टांग टूट गई थी. इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई जिसमें भाजपा विधायक गणेश जोशी लाठी लिये दिख रहे हैं. जोशी पर आरोप है कि उन्होंने ही घोड़े पर प्रहार किया जिससे उसकी टांग में चोट लगी. आज इस घायल घोड़े को देखने भाजपा विधायक स्वंय पहुंचे. यहां पर उन्होंने घोड़े की देख-रेख कर रहे लोगों से उनका हाल जाना.


क्या दिखा तस्वीरों में

भाजपा के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हैं. इन तस्वीरों में भाजपा विधायक गणेश जोशी पुलिस के घोड़े शक्तिमान के आगे लाठियां भांजते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में इस प्रदर्शन के दौरान घोड़ा गिरते हुए नजर आ रहा है जिससे उसकी टांग टूट जाती है. घोड़े की टांग तोड़ने का आरोप भाजपा विधायक गणेश जोशी पर लगा है. जोशी के खिलाफ जानवरों से क्रूरता के कानून के तहत एफआईआऱ दर्ज की गई है.

कौन है शक्तिमान

शक्तिमान उत्तराखंड पुलिस का एक घोड़ा है जिसे 95,000 रुपये में खरीदा गया था. पुलिस दल में शामिल करने से पहले पंजाब में उसे ट्रेनिंग दी गई थी. शक्तिमान साल 2006 से उत्तराखंड पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहा था. अर्धकुंभ के अलावा 2010 के कुंभ मेले में भी शक्तिमान पुलिस के साथ ड्यूटी कर चुका है. शक्तिमान का इस्तेमाल पुलिस मुख्य रूप से कानून व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान करती है. इसके अलावा शक्तिमान पुलिस और सरकार के समारोहों में हिस्सा लेता रहा है.

क्या कहा जोशी ने

इस मामले में गणेश जोशी का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं पर घोड़े दौड़ा रही थी जिसके बाद उन्होंने लाठी से सिर्फ घोड़े को डराया था. प्रदर्शन के दौरान सफेद शर्ट वाले एक अनजान व्यक्ति ने शक्तिमान का लगाम खींचा जिसके बाद वह गिरा पड़ा. गौरतलब है कि पुलिस के घोड़े की टांग टूटने के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में बवाल मचा हुआ है.

शक्तिमान का चल रहा है ईलाज

शक्तिमान का ईलाज डॉक्टर कर रहे हैं. डॉक्टरों ने शक्तिमान की टूटी टांग का ऑपरेशन करके उसे जोड़ दिया है. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा है. उसके पैर को स्टील की प्लेट लगाकर जोड़ा गया है. कुछ दिन बाद शक्तिमान चल-फिर तो सकेगा लेकिन दस साल तक उत्तराखंड पुलिस के साथ ड्यूटी करनेवाले शक्तिमान के लिए अब ड्यूटी करना आसान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें