11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब विधानसभा पहुंचे हरियाणा के विधायक, जमकर किया हंगामा

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में आज उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब हरियाणा के आइएनएलडी के विधायकों के हंगामें के कारण सदन कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. हरियाणा के ये विधायक अचानक पंजाब विधानसभा के गेट पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इन विधायकों की नारेबाजी की गूंज से विधानसभा की कार्यवाही […]

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में आज उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब हरियाणा के आइएनएलडी के विधायकों के हंगामें के कारण सदन कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. हरियाणा के ये विधायक अचानक पंजाब विधानसभा के गेट पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इन विधायकों की नारेबाजी की गूंज से विधानसभा की कार्यवाही बाधित हो गई. विधायकों के द्वारा हंगामा करने के बाद पंजाब विधानसभा का गेट अंदर से बंद कर दिया गया, लेकिन उनका शोरगुल इतना तेज था कि आवाज विधानसभा के अंदर तक पहुंच रही थी और सदन की कार्यवाही बाधित हो रही थी.

हरियाणा और पंजाब की विधानसभाएं एक ही भवन में मौजूद

आपको बता दें कि हरियाणा और पंजाब की विधानसभाएं एक ही भवन में आसपास मौजूद हैं. ये विधायक पंजाब में सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को भरने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के बाद पंजाब के कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन व नारेबाजी की.

आइएनएलडी की नारेबाजी

पंजाब विधानसभा में बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान अचानक हरियाणा के आइएनएलडी विधायक विधानसभा के गेट के ठीक बाहर पहुंच गए जिसका नेतृत्व हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला कर रहे थे. आइएनएलडी विधायक एसवाईएल नहर के मामले में पंजाब सरकार के कदम और नहर को पंजाब में भरे जाने पर पर नाराजगी जता रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने यह कहते हुए गेट बंद करा दिया कि प्रदर्शन कर रहे विधायक सदन के अंदर प्रवेश कर सकते हैं.

कांग्रेस विधायकों ने दिया जवाब

हरियाणा के विधायकों के प्रदर्शन का जवाब पंजाब के कांग्रेस विधायकों ने भी दिया. ये विधायक हरियाणा विधानसभा के पास पहुंच गए और वहां जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. कांग्रेस विधायकों ने यहां एसवाईएल नहर मामले पर हरियाणा के खिलाफ नारेबाजी की.

क्या कहा चौटाला ने

अभय सिंह चौटाला ने पंजाब के अकाली दल के साथ आइएनएलडी के रिश्ते खत्म करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब पंजाब विधानसभा में एसवाईएल की जमीन लौटाने वाला बिल आया था तभी आइएनएलडी ने अकाली दल से अपना नाता तोड़ लिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें