पति की खराब नियत से बचाने के लिए मां ने कर दी दो बेटियों की हत्या
हैदराबाद : अपनी बेटियों को शारीरिक शोषण से बचाने के लिए पत्नी ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी . चौकाने वाली बात यह है कि वो जिससे बेटियों को बचाना चाहती थी वो कोईऔरनहीं उसका पति था. महिला को शक था कि उसका पति अपनी बेटियों का शारीरिक शोषण करता है. इसके बाद […]

हैदराबाद : अपनी बेटियों को शारीरिक शोषण से बचाने के लिए पत्नी ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी . चौकाने वाली बात यह है कि वो जिससे बेटियों को बचाना चाहती थी वो कोईऔरनहीं उसका पति था. महिला को शक था कि उसका पति अपनी बेटियों का शारीरिक शोषण करता है. इसके बाद मां ने बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद महिला ने भी खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि उसकी जान बच गयी. अब पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
एमबीए तक पढ़ाई कर चुकी रजनी चुटके की दो बेटियां थी अश्विका (8) अविष्का (3) उनके पिता का नाम विनय है. इनका छोटा सा परिवार बहुत खुश था. विनय एक गिफ्ट शॉप चलाता है. बेटियों की हत्या के बाद रजनी ने अपने दोस्तों को मैसेज किया और बताया कि अपनी बेटियों को पति से बचाने के लिए उसने उनकी हत्या कर दी है . हत्या की जानकारी विनय ने ही पुलिस को दी रात को जब वह लौटा तो अपनी दोनों बेटियों को मृत पाया.
रजनी ने पुलिस में भी यही बयान दिया कि उसका पति बेटियों को सेक्शुअली हैरेस करता था. बड़ी बेटी अपने पिता को देखते हुए डर जाती थी हालांकि पुलिस इस बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही. इन दोनों के बीच एक सप्ताह पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस को सेक्शुअली हैरेस के कोई सबूत नहीं मिले है जिससे रजनी के इस बयान पर मुहर लगे.