घोड़े शक्तिमान का पैर काटा गया, कृत्रिम पैर लगाने पर विचार
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल पुलिस के घोड़े शक्तिमान को पैर में चोट लगी. अब संक्रमण के डर से शक्तिमान का पैर काटना पड़ा. हाल में ही उसके पैर का ऑपरेशन हुआ था लेकिन वह सफल नहीं रहा. ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही शक्तिमान अपने पैर पर खड़ा […]
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल पुलिस के घोड़े शक्तिमान को पैर में चोट लगी. अब संक्रमण के डर से शक्तिमान का पैर काटना पड़ा. हाल में ही उसके पैर का ऑपरेशन हुआ था लेकिन वह सफल नहीं रहा. ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही शक्तिमान अपने पैर पर खड़ा हो गया जिससे उसके शरीर का पूरा वजन पैर पर पड़ा.
उत्तराखंड के डीजीपी बीएस सिद्धू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा हमने शक्तिमान के ईलाज के लिए पुणे से विशेषज्ञ को बुलाया है हमें उसकी टांग को काटना पड़ा क्योंकि उसकी जान को खतरा था. शक्तिमान के पैर के बहाने राजनीति भी खूब गर्म है कांग्रेस शक्तिमान की हालत के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रही है तो भाजपा इस पूरे मामले में सरकार पर ये कहकर निशाना साध रही है कि कांग्रेस घोड़े को मारकर बीजेपी को बदनाम करना और विधायक को फ़साना चाहती है. शक्तिमान को कृत्रिम पैर लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.