सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन, 2016 असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में दमदार कैरियर

देश सेवा का जज्बा और सरकारी नौकरी का इरादा रखनेवाले ग्रेजुएट युवाओं के पास यह सुनहरा मौका है. इस कैरियर से आप अपने जज्बे को एक मुकम्मल आधार दे सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2016 आयोजित करने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 8:43 AM
देश सेवा का जज्बा और सरकारी नौकरी का इरादा रखनेवाले ग्रेजुएट युवाओं के पास यह सुनहरा मौका है. इस कैरियर से आप अपने जज्बे को एक मुकम्मल आधार दे सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2016 आयोजित करने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 270 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जानिये परीक्षा के पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)(असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2016 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भरती के लिए 26 जून, 2016 को लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यह भरती इन फोर्सेज में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप-ए) पद के लिए है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक भारतीय महिला और पुरुष अभ्यर्थी 8 अप्रैल, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
कहां, कितने हैं पद
यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 270 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है. बीएसएफ में 28, सीआरपीएफ में 97, आइटीबीपी में 87, एसएसबी में 58 पद हैं. हालांकि उपर्युक्त रिक्तियों की संख्या में परिर्वतन भी किया जा सकता है.
जानें आवश्यक योग्यता के बारे में
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है. यानी आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त, 1991 से पहले और 1 अगस्त, 1996 से बाद न हुआ हो. आयु की गणना 1 अगस्त, 2016 के आधार पर की जायेगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
कैसे होगा चयन
असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप-ए) पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन, शारीरिक मानदंड परीक्षा और साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. यूपीएससी इस लिखित परीक्षा का आयोजन 26 जून, 2016 को करेगा. लिखित परीक्षा में दो प्रश्न-प्रत्र होंगे. पहला पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
जानें परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में
प्रश्नपत्र-एक जनरल एबिलिटी एवं इंटेलीजेंस यानी सामान्य योग्यता और बुद्धिमता पर आधारित होगा.इस पेपर में 250 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र के विषय को विस्तार से देखें, तो इसमें सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं राज्य व्यवस्था, भारत के इतिहास, भारत एवं विश्व भूगोल शामिल है.
प्रश्न हिंदी और अंगरेजी दोनों भाषाओं में होंगे. जनरल एबिलिटी एवं प्रश्न-पत्र-2 सामान्य अध्ययन, निबंध और अपठित गद्यांश (कॉम्प्रिहेंशन) पर केंद्रित होगा. यह प्रश्नपत्र 200 अंक का होगा. इसमें संक्षेपण लेखन, कॉम्प्रिहेंशन और अन्य संचार/ भाषा कौशल का उत्तर अंगरेजी भाषा में देना होगा, लेकिन निबंध हिंदी और अंगरेजी दोनों भाषाओं में लिखने का विकल्प होगा.-
कैसे करें आवेदन
यूपीएससी की वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन अावेदन करना हाेगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक निर्देश यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जिसका भुगतान एसबीआइ की किसी भी ब्रांच में नकद जमा कर के अथवा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/ स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एंड जयपुर/ स्टेट बैंक आफ हैदराबाद/ स्टेट बैंक ऑफ मैसूर/ स्टेट बैंक आॅफ पटियाला की नेट बैंकिंग/ मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. (महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह छूट दी गयी है.)
महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल, 2016 है. लिखित परीक्षा का आयोजन 26 जून, 2016 को किया जायेगा.
वेबसाइट : http://www.upsc.gov.in/

Next Article

Exit mobile version