22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवैसी मामले पर बोले अमित शाह, किसी एक चीज से कोई ”गद्दार” नहीं हो जाता

नयी दिल्ली : ‘भारत माता की जय’ बोलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. विवाद के बीच मुद्दे पर कडा रुख अपनाने का संकेत देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 99 फीसदी लोग ‘भारत माता’ की प्रशंसा करने पर सहमत हैं. पार्टी शेष लोगों को भी ऐसा करने के लिए […]

नयी दिल्ली : ‘भारत माता की जय’ बोलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. विवाद के बीच मुद्दे पर कडा रुख अपनाने का संकेत देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 99 फीसदी लोग ‘भारत माता’ की प्रशंसा करने पर सहमत हैं. पार्टी शेष लोगों को भी ऐसा करने के लिए मनाएगी. शाह ने ‘इंडिया टुडे कांक्लवे’ में जेएनयू विवाद पर सरकार के रुख को उचित ठहराया और इस बात पर जोर दिया कि कुछ लोगों की ओर से अफजल गुरु की बरसी बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला करना ही ‘राष्ट्रद्रोह’ है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा असम में सरकार बना लेगी, हालांकि दूसरे राज्यों को लेकर सावधानी से प्रतिक्रिया दी. भारत माता की जय पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर खडे हुए विवाद की पृष्ठभूमि में शाह ने कहा, ‘‘99 फीसदी लोग इस नारे से सहमत हैं. यह बहस अप्रासंगिक है. जो लोग इस नारे को नहीं लगाना चाहते उनसे पूछा जाना चाहिए कि इसमें समस्या क्या है. हम एक फीसदी लोगों को भी मनाएंगे.”

यह पूछे जाने पर कि यह नारा लगाने से इनकार करने वाले ओवैसी ‘गद्दार’ हैं तो भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘किसी एक चीज से कोई गद्दार नहीं हो जाता. हम सभी दूसरी चीजों पर विचार करेंगे और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.” शाह ने कहा, ‘‘यह नारा आरएसएस और भाजपा के सत्ता में आने से पहले से बोला जा रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें