सोशल मीडिया पर डाला RSS प्रमुख का आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार

खरगौन (मप्र) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में आज पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी जिले में भीकनगांव कस्बे से हुई. इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने बताया कि भीकनगांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 2:36 PM

खरगौन (मप्र) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में आज पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी जिले में भीकनगांव कस्बे से हुई. इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने बताया कि भीकनगांव में सोशल मीडिया के स्थानीय समूह में भागवत का आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोप में दो युवकों शाकिर (22) और वसीम (20) को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था.

सोशल मीडिया में भागवत का फोटो प्रसारित होने के बाद आरएसएस और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तीव्र विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ भीकनगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की मांग की. खरगौन जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल महाजन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी. गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों ने कहा कि उन्हें भागवत का कथित फोटो सोशल मीडिया पर किसी दूसरे समूह से हासिल हुआ था और उन्होंने उसे केवल आगे बढाया (फारवर्ड) भर था.

एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version