जाट आंदोलनकारियों ने सरकार को दिया 31 मार्च तक का समय
चंडीगढ़ : जाट आंदोलन से डरी सरकार को जाट नेता यशपाल मलिक ने राहत देते हुए 31 मार्च चक का समय दिया है. यशपाल ने कहा,हम अभी आंदोलन नहीं करेंगे . हम सरकार को 31 मार्च तक का समय दे रहे हैं. अगर तबतक हमारे हक में कोई फैसला नहीं हुआ तो हम आंदोलन की […]
चंडीगढ़ : जाट आंदोलन से डरी सरकार को जाट नेता यशपाल मलिक ने राहत देते हुए 31 मार्च चक का समय दिया है. यशपाल ने कहा,हम अभी आंदोलन नहीं करेंगे . हम सरकार को 31 मार्च तक का समय दे रहे हैं. अगर तबतक हमारे हक में कोई फैसला नहीं हुआ तो हम आंदोलन की तरफ बढेंगे. हमने हरियाणा के कैबिनेट सचिव और डीजीपी से मुलाकात की है. उन्होंने भरोसा दिया है कि हमारी मांगो पर सरकार गंभीर है औ इस पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा.
जाट आंदोलनकारियों ने सरकार को आज तक का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि सरकार से बातचीत के बाद यह अल्टीमेटम बढ़ाकर 31 मार्च तक बढ़ा दिया. जांट आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जगह – जगह आर्मी को तैनात किया गया है. पिछली बार हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि स्थिति पिछली बार की तरह नहीं होनी चाहिए. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत की थी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा है. सरकार ने एहतियातन स्कूल और कालेज बंद कर दिया है और राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी में नजर आ रही है. आज भी हरियाणा विधानसभा में जाट आरक्षण बिल पेश नहीं हुआ इस बिल के ड्राफ्ट में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां है