बोला उमर खालिद- चिल्ला-चिल्लाकर ऐलान करते हैं कि सरकार के खिलाफ हमारा विद्रोह जारी रहेगा
नयी दिल्ली : देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बान को पटियाला हाउस कोर्ट ने छह महीने की अंतरिम जमानत दे दी जिसके बाद शुक्रवार देर शाम उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से रिहा होने के बाद दोनों जेएनयू कैंपस पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने […]
नयी दिल्ली : देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बान को पटियाला हाउस कोर्ट ने छह महीने की अंतरिम जमानत दे दी जिसके बाद शुक्रवार देर शाम उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से रिहा होने के बाद दोनों जेएनयू कैंपस पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की निंदा की. यहां उमर खालिद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी लोगों के बीच में खड़ा होकर पिछले ड़ेढ महीने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहा हूं.
उमर ने कहा कि हम लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया लेकिन हमें इस बात की शर्म नहीं क्योंकि देश के स्वतंत्रता सेनानी भी इसी आरोप में गिरफ्तार किए गए. उन्होंने कहा कि हम यहां से चिल्ला-चिल्लाकर बोलना चाहते हैं कि सरकार के खिलाफ हमारा विद्रोह आगे भी जारी रहेगा. अपराधी वो हैं जो सत्ता में हैं. सत्ता का विरोध करने वालों को हमेशा जेल में डाला दिया जाता है् इतिहास इसका गवाह है. उमर ने अपने भाषण में पीएम मोदी और शिव सेना के प्रमुख बाला साहब ठाकरे पर भी जमकर निशाना साधा.