चंडीगढ : जम्मू कश्मीर के उंचाई वाले क्षेत्रों के लिए आज हिमस्लखन की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को सलाह दी गयी है कि वह अगले 48 घंटे तक इन इलाकों में जाने से बचें. चंडीगढ स्थित हिमपात और हिमस्लखन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने यह परामर्श जारी किया है जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का हिस्सा है.
Advertisement
जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी
चंडीगढ : जम्मू कश्मीर के उंचाई वाले क्षेत्रों के लिए आज हिमस्लखन की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को सलाह दी गयी है कि वह अगले 48 घंटे तक इन इलाकों में जाने से बचें. चंडीगढ स्थित हिमपात और हिमस्लखन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने यह परामर्श जारी किया है जो रक्षा अनुसंधान एवं […]
परामर्श में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के बारामूला, कुपवाडा, बांदीपुर, करगिल, राजौरी, गंदेरबल, डोगा, पुंछ और रियासी जिलों में 3000 मीटर से ज्यादा उंचाई वाले हिमस्लखन जोखिम वालों इलाकों में हिमस्लखन का ‘मध्यम खतरा है. ‘ जम्मू कश्मीर के फर्किआन, जेड-गली, बनिहाल टॉप, गुलमर्ग, हड्डन ताज और नीलम क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है. परामर्श में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में धुंदी, पटसियो में बर्फबारी हुई है और बहांग और सोलाग नाला में बारिश हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement